अपनी नाकामी छुपाने पीसीसी चीफ मरकाम अपनी ही सरकार को घेर रहे- बालसिंग बघेल
बीआरजीएफ ,सुखा राशन ,फोटो घोटाले पर मौन क्यों?
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
जिला पंचायत सदस्य बाल सिंह बघेल ने विज्ञप्ति जारी कर कहा मोहन मरकाम ने विधानसभा में प्रश्न उठा कर यह साबित कर दिया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में बीते कई सालों से लगातार भ्रष्टाचार होते आ रहा है, जिस पर विधायक मरकाम ने पर्दा डाल रखा था ,लेकिन अपने कार्यकाल के अंतिम साल जनता की सहानुभूति हासिल कर सके। बालसिंह बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा में है। ऐसे में मरकाम के द्वारा अपनी ही सरकार जिसमें वह स्वयं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हैं ओर उनके ही जिले में डीएमएफ मे करोड़ों का बंदरबाट कहीं विधायक मरकाम के इशारे पर तो नहीं। जिला पंचायत सदस्य बालसिंह ने आगे काहा कि मामला केवल 7 करोड़ रूपये का भ्रष्टाचार नही है, आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव में कोण्डागांव विधानसभा सीट हारने का डर मरकाम को स्पष्ट दिखायी दे रहा है। पीछे 4 वर्षों में कोण्डागांव पूर्णरूप से भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है कभी जिला पंचायत बीआरजीएफ घोटाला तो कभी शिक्षा विभाग में घोटाला सूखा राशन घोटाला ऐसे कई घोटाले जिले में हुए हैं , ओर अपनी नाकामी को छुपाने और चुनाव प्रचार- प्रसार के दौरान जनता के बीच कुछ बोलने को बचा नही तो कुछ बोलने लायक बचे इस लिए अपनी ही सरकार को घेर मरकाम जी जनता को फिर एक बार गुमराह करने का चाल चल रहे हैं।कोण्डागांव की जनता इनके इस कदम से भलीभांति परिचित है। जब मोहन मरकाम जी पहली बार विधायक बने तो कहते रहे कि सरकार नहीं बनी और कुछ काम करने का मौका खास नहीं मिल पाया। भाजपा के कराये गये कार्य को अपनी उपलब्धी बताया और जनता से झूठी कहानी सुना कर दुबारा मौका मांगा पूरे विधानसभा में घूम घूमकर केवल और केवल झूठे वादे किये और चुनाव जीते। मोहन मरकाम जी को झूठा चेहरा जनता के सामने आया गया है। जनता इनके झूठे वादे से परेशान हो गयी है, अब कोई और मौका इसबार मरकाम जी को और न ही कांग्रेस की सरकार को मिलने वाला है यह भलीभांति मरकाम जी समझ गये है और एक नया पेंतरा अपनाया जाये और ही सरकार को घेर कर आगामी चुनाव में जनता के बीच जाया जाये लेकिन उनको यह नहीं भुला चाहिए कि मामला केवल 7 करोड़ के घोटाला की जांच कराकर खत्म नहीं होगां उनको अपने इस कार्यालय काल के साथ से पिछले कार्यकाल का भी हिसाब जनता को देना होगा।केवल अपनी सरकार को भ्रष्ट बोल खुद को पाक साफ नहीं रख सकते उनके उपर भी कई आरोप सोशल मिडिया के माध्यम से लगे हैं ,उप पर उनका क्या कहना है, खुद पर लगे आरोपों पर वह कब जांच करावा रहे है।