देश विदेशबड़ी खबर

‘तौकते’ का कहर, 185 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गुजरात में दी दस्तक, महाराष्ट्र में तूफान की चपेट में आकर 6 की मौत

चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ जमकर उत्पात मचा रहा है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, गोवा में तौकते तूफान ने काफी तबाही मचाई है। वहीं तूफान तौकते गुजरात के उना तट से टकराया। महाराष्‍ट्र, केरल, कर्नाटक जैसे तटीय इलाकों से टकराने के बाद तूफान ने रात करीब 9 बजे 185 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गुजरात में दस्तक दी।

तीन घंटे तक तेज हवा-बारिश का अलर्ट हुआ। बारिश के साथ तेज हवा के चलते कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। बिजली आपूर्ति भी कई जगहों पर बाधित हुई।

वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी चक्रवाती तूफान की स्थिति जानने के लिए गांधीनगर के स्टेट कंट्रोल रूम पहुंचे थे और कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तटीय जिलों समेत राज्य की स्थिति की समीक्षा की थी। एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ की 54 टीमें बचाव कार्य के लिए तैनात की गई हैं। लाखों लोगों को तटीय इलाकों से सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया है।

वहीं मुंबई, दीव, गांधीनगर में तूफान से काफी नुकसान हुआ है। मुंबई में जोरदार बारिश हुई और जगह-जगह पेड़ भी उखड़ गए हैं। महाराष्ट्र में तूफान के चलते अब तक 6 लोगों की मौत हुई है और 9 लोग घायल हैं। रेल, हवाई सेवाएं बाधित हुईं। मुंबई एयरपोर्ट से 56 उड़ानें रद्द हुई हैं।

तौकते तूफान पर PM मोदी भी नजर बनाए हुए है। उन्होंने तैयारी को लेकर महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के मुख्यमंत्री से बात की थी। पीएम मोदी ने दमन और दीव के उपराज्यपाल से भी तैयारी और प्रतिक्रिया पर चर्चा की थी और उन्हें हर संभव ममद का आश्वासन  दिया था।

वहीं चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ का असर जल्द ही उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देगा, मौसम विभाग की मानें तो कल यूपी के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवा और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *