आज सर्व आदिवासी समाज नहीं करेगा बंद, मुख्यमंत्री के नाम सौंपेगा ज्ञापन
कोंडागांव पत्रिका लुक।
सर्व आदिवासी समाज कोंडागांव जिला अध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी ने बुधवार को गोंडवाना भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते सर्व आदिवासी समाज द्वारा गुरुवार को जिला स्तरीय बंद से इनकार करते 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की बात कही तथा नारायणपुर मेंं घटित घटना पर आधारित बंद के सवाल पर उन्होंने सर्व आदिवासी समाज द्वारा बंद को समर्थन नही देने की बात कही । उन्होंनेे कहा नारायणपुर में घटित घटना में सर्व आदिवासी समाज के शामिल रहने से इंकार करते अन्य संगठनों द्वारा प्रायोजित बताया तथा उन हिंसात्मक घटनाओं से जोड़कर जबरदस्ती सर्व आदिवासी समाज को बदनाम करने की बात कही।वहीं बढ़ते मतांतरण की घटनाओं को आदिवासी समाज व संस्कृति के लिए खतरा के सवाल पर समाज द्वारा मूल धर्म में वापसी के लिए मतांतरित लोगों से सामंजस्य बनाकर प्रयास करने की बात कही।
क्या है मांगे
- अनुसूचित क्षेत्रों में 100 प्रतिशत स्थानीय भर्ती,
- नगरनार स्टील प्लाट का नीजीकरण नही करने
- बस्तर संभाग में आदिवासियों पर पुलिस के द्वारा प्रताड़ना व अन्याय का विरोध ,
- 01 जनवरी 1932 के मिसल रिकॉर्ड ,खतियान रिकॉर्ड के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य की स्थाई डोमिसाइल नीति को कानूनी रूप देते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा में अधिनियम के रूप में पारित किया जाए,
- एनएमडीसी में स्थानीय रोस्टर के आधार पर मुलनिवासियों को भर्ती किया जावें।
- पेसा कानून 2022 के नियमों में संसोधन ।
- सामुदायिक वन अधिकार दावों पर कड़ाई से पालन को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय बंद, धरना व रैली का आयोजन किया जाना है।