छत्तीसगढ़

स्वच्छ भारत मिशन के तहत नहीं बना शौचालय, आदिवासी समुदाय के लोगों को हो रही परेशानी

ग्रामीणों में आक्रोश, लाखों की लागत से बने थे शौचालय, स्वच्छ भारत मिशन योजना का उड़ रहा मखौल

कोंडागांव / बस्तर । पत्रिका लुक
स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत बनाए गए शौचालय
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी ग्राम पंचायतों में घर-घर शौचालय का निर्माण कराया गया था। पर आज भी स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत जिला व जनपद पंचायत बस्तर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बाकेल में शौचालय बनवाकर गांव वालों को शौच के लिए बाहर जाने से मुक्ति देते हुए बाहरी शौच मुक्त गांव कराने का संकल्प लिया गया था। लेकिन लाखों रुपए की लागत से घर-घर बनाए जाने वाले शौचालय आज भी आधे-अधूरे होने के कारण आज भी गांव के लोगों को शौच करने के लिए बाहर जाने के लिए विवश होना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत बाकेल में गांव के लोगों को खुले में शौच करने से निजात दिलाने के उद्देश्य से घर-घर शौचालय बनाए जाने के शासनादेश के अनुसार निर्माण कराया जाना था, लेकिन संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के द्वारा बरती जा रही उदासीनता के कारण लोगों को उक्त योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश बना हुआ है।
ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप
बाकेल गांव के निवासी सुग्रीव बघेल, हरचंद यादव, पदम राम, बुधु राम, सहदेव, रघुनाथ आदि ने बताया कि शासन के आदेश के तहत हर घर में शौचालय का निर्माण कार्य तो षुरु कराया गया था, पर आज भी षौचालय आधे-अधूरे पड़े हुए हैं, कुछ जगह पर दरवाजा, गड्ढ़ा, षीट, अधूरे पड़़े हैं। संबंधित कर्मचारियों और विभागीय उदासीनता के कारण ही शौचालय अधूरे हैं, जिससे लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी इस गांव के लोगों को शौचालय का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि आधे अधूरे शौचालय निर्माण के साथ ही इसका रंग रोगन कर इसको कम्पलीट बताकर सरकारी धन का गबन कर लिया गया है। शौचालय के अंदर अभी बहुत सा काम बाकी रह गया है। जनपद पंचायत बस्तर के सीईओ राठौर ने कहा कि जिस परिवार में शौचालय नहीं बना है और जो परिवार अभी छूटे हुए हैं, उसका सर्वे करा रहे हैं, हर साल 2 प्रतिषत नया परिवार बढ़ जाते हैं, जो छूटे हुए हैं, उनको कवर करवाएंगे ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *