Uncategorized
Tokyo Olympics : PV Sindhu ने रचा इतिहास, ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, भारत की झोली में दूसरा पदक
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारत की झोली में दूसरा मेडल आ गया है. बैडमिंटन महिला एकल में रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन छठी वरीय पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने इतिहास रचते हुए कांस्य पर कब्जा किया. इसके साथ ही भारत के खाते में दूसरा पदक आ गया है. पहला पदक वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने रजत पदक अपने नाम किया था.
ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में सिंधु ने चीनी शटलर ही बिंग जियाओ को 2-0 से हराकर भारत के लिए दूसरा पदक जीता. सिंधु ने पहला सेट 21-13 से जीता, जबकि दूसरे सेट पर 21-15 से कब्जा किया.