25 फरवरी को ग्राम हरवेल में पारम्परिक वार्षिक मेला
9 ग्राम के देवी देवताओं को आमंत्रित किया गया है मेला में
कोंडागांव/बड़ेराजपुर। पत्रिका लुक
कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत आदर्श ग्राम हरवेल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 फरवरी दिन शनिवार को हरवेल का पारम्परिक वार्षिक मेला का आयोजन किया गया है जिसमें 9 ग्राम के देवी देवताओं को मेला समिति एवं देव समिति द्वारा आमन्त्रित किया गया है। शितला माता मंदिर में भी तैयारी शुरू, जिसमे ग्राम हरवेल का मेले में आयोजन के लिए इस बार महत्त्वपूर्ण निर्णय समिति के द्वारा लिया गया है । हर वर्ष मार्च में लगने वाला पारम्परिक वार्षिक मेला 25 फरवरी को इसलिए रखा गया कि आने वाले दिनों मे कक्षा 10वीं एवं 12 वीं की बोर्ड वार्षिक परीक्षा होने वाले हैं और विधार्थियों को परीक्षा में परेशानी ना हो इसलिए महत्वपूर्ण फैसले लिए गए इस बैठक में मोजुद ग्राम पंचायत हरवेल सरपंच श्रीमती सनबती महेश नेताम, पुजारी,पटेल,गायता, कोटवार एवं मेला समिति एवं देव समिति के सदस्य युवा प्रभाग के सदस्य, आदिवासी युवा संगठन हरवेल के युवा साथियों एवं ग्रामीण एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
सोत्र-कमलेश कुमार मरकाम