विधानसभा निर्वाचन हेतु राजनीतिक दलो का प्रशिक्षण आयोजित
कोंडागांव।पत्रिका लूक
शुक्रवार को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को देखते हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मीडिया के प्रयोग तथा पोस्टर एवं बैनरों के प्रकाशन आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता के दौरान मीडिया के प्रयोग, पेड न्यूज़, फेक न्यूज़, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अनुप्रयोग एवं उनके निर्वाचन कार्यों में सावधानी पूर्वक प्रयोग के संबंध में विस्तार पूर्वक समझाया गया।
जिसमे पोस्टर बैनर में प्रकाशक एवं मुद्रक की जानकारी तथा प्रकाशित अंको की संख्या लिखने के संबंध में बताया और इसके प्रकाशन के लिए मीडिया प्रमाणन एवं अनुवेक्षण समिति के समक्ष पूर्वानुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया को बताया गया। इस अवसर पर उन्हें निर्वाचन सम्बंधित सामग्रियों की रेट लिस्ट प्रदान करते हुए दलों के प्रतिनिधियों द्वारा दिये गए सुझावों को भी सुना गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर मनोज केसरिया, सहायक भू-अभिलेख अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, मास्टर ट्रेनर, भाजपा की ओर से विक्की रवानी, सीपीआई से शैलेष, आप से भारतीक बघेल, रामलाल मरकाम, बीएसपी से बन्नु राम नाग व अन्य उपस्थित रहे।