ताड़मेटला में दो आदिवासी की मौत को लेकर आदिवासी समाज ने निकाली रैली
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
सुकमा जिले के ग्राम ताड़मेटला में हुए फर्जी मुठभेड़ में दो निर्दोष आदिवासियों की मौत के मामले को लेकर 16 सितम्बर शनिवार को सर्व आदिवासी समाज ने आदिवासी भवन से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कोण्डागांव सर्व समाज जिला अध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी ने कहा ताड़मेटला में सुरक्षा बलों द्वारा दो आदिवासियों को नक्सली बताते हुए फर्जी मुठभेड़ में मार दिया गया। हम चाहते हैं मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषी पाए जाने पर हो उन पर कठोर कार्रवाही हो साथ ही मृतक के परिजनों को 1 करोड़ मुआवजा राशि व सरकारी नौकरी सरकार प्रदान करे। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
देखें वीडियो—