छत्तीसगढ़राजनीति

गम्हरी में चुनावी सभा को टीएस बाबा ने किया सम्बोधित

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

केशकाल विधानसभा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। शनिवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल ने फरसगांव में सभा को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का अपील किया था। वहीं रविवार को बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत गम्हरी में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टी.एस बाबा ने आम सभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। वहीं सैकड़ों की संख्या में किसानों से कर्जमाफी का फार्म भी भरवाया गया। आपको बता दें कि उप मुख्यमंत्री टीएस बाबा के गम्हरी पहुंचते ही विधायक संतराम नेताम के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक बाइक रैली निकाल कर जोशीला स्वागत किया। ततपश्चात कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने टीएस बाबा को मंच पर विशाल गजमाला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया। इसके पश्चात नेताओं के सम्बोधन का सिलसिला शुरू हुआ। जनता को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जिस प्रकार से पिछले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ के विकास हेतु अनेकों कार्य हुए हैं। इससे जनता काफी खुश है। सीएम साहब ने एक बार पुनः प्रदेश के किसान भाइयों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है। जिससे किसानों में हर्ष व्याप्त है। केजी से पीजी तक निःशुल्क शिक्षा की घोषणा करने के बाद से युवाओं में उत्साह का माहौल है। इस प्रकार से अनेकों ऐसी योजनाएं हैं जिससे प्रदेशवासियों को लाभ मिल रहा है।टीएस बाबा ने कहा कि वर्ष 2018 में जब आप लोगों ने संतराम नेताम को विधायक के रूप में चुन कर विधानसभा में भेजा। तभी से संतराम लगातार अपने क्षेत्र की समस्याओं व मांगों को लेकर हमारे पास आते थे, उनकी मांगों को शासन स्तर पर पूरा भी किया जाता था। वह पूरे पांच वर्षों तक क्षेत्र के जनता की सेवा में समर्पित होकर काम करते आए हैं। आप लोगों को ऐसा विधायक दोबारा नहीं मिलेगा। इसलिए मैं निवेदन करता हु की आगामी 7 दिसम्बर को आप लोग कंग्रेस के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से संतराम नेताम को पुनः जीत दिलाएं। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी धन्नूराम मरकाम, दानिराम मरकाम, हीरालाल नेताम, कमलेश ठाकुर, हेमंत मरकाम, साजिद आडवाणी, सन्तोषी नेताम, मनोज तिवारी समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *