जगदलपुर। पत्रिका लुक (विनय कुमार दत्ता)
बस्तर पुलिस के द्वारा जिले में लगातार मादक पदार्थों और अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम मे बीते रात कल सोमवार को सफलता मिली है। पुलिस ने10 किलो गांजे की तसकरी करते हुए, दो युवको को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सीएसपी बिकास कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की दो युवक एक बाईक में सवार होकर कुछ संदिग्ध सामान ओड़िशा से सुकमा जिले के पुसपाल के रास्ते होते हुए सीधे जगदलपुर की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही दरभा टीआई शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को तत्काल ही एनएच 30 में स्थित कामानार फारेस्ट नाके पर के लिए रवाना किया गया.पुलिस कि टीम ने मौके पर पहुचने के बाद नाकेबंदी करते हुए, वहा से गुजरने वाले वाहनों कि तलाशी लेना शुरू कर दिया. इसी दौरान पुलिस ने सुकमा की ओर से आ रहे एक बाईक सीजी 18 के 3877 में सवार दो युवकों को तलाशी के लिए रोक लिया. इसके बाद पुलिस ने युवकों से पूछताछ करते हुए उनके पास से एक बोरी में 10 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसकी किमत 54 हजार रुपये आकी गई है। पुलिस ने बाईक सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया। और उनसे कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी मनधर बघेल (30)निवासी पुसपाल (सुकमा) और लचछींदर नाग(30) निवासी कस्तूरी (सुकमा) ने अपना जुर्म कबूल करते हुए, पुलिस को बताया कि वह दोनों यह गांजा जगदलपुर शहर में लाकर बेचने की फिराक मे थे। जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। और दोनों को जेल भेजा गया !