तेंदुआ खाल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
कोंडागांव। पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोंडागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार दिनांक 14 अप्रैल को पुलिस थाना कोंडागांव को मिले गोपनीय सूचना मुताबिक दो व्यक्ति द्वारा वन्यप्राणी तेन्दुआ का खाल बिक्री करने कुम्हारपारा केंवटी जाने के रास्ते पर ग्राहक का इंतजार कर रहे है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी के आदेशानुसार थाना कोंडागांव व सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया। संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल पहुंच घेराबंदी कर रामेश्वर मरकाम पिता श्याम लाल मरकाम उम्र 37 साल निवासी डाढ़या पोस्ट मालाकोट व जैलुराम मरकाम पिता स्व जुमधर मरकाम उम्र 52 वर्ष निवासी मालाकोट दोनों थाना कोंडागांव से पूछताछ कर तलासी लेेेने पर उनके कब्जे से सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में रखा एक नग वन्य जीव तेंदुआ का खाल जिसमें काला-भुरा रंग का निशान है, जिसके सिर से पुछ तक की लम्बाई 143 से0मी0 तथा पेट की चौड़ाई 41 सेमी बरामद किया गया।पुुुुलिश ने जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रूपये आंकी है। आरोपी रामेश्वर मरकाम और जैलुराम मरकाम को वन्य प्राणी संरक्षरण अधिनियम 1972 की धाराओं
के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से उनके विरूद्ध थाना कोंडागांव में अपराध पंजीबद्ध कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओ के तहत गिरफतार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोंडागांव उप निरीक्षक नरेन्द्र साह,सायबर सेल लूमन सिंह भंडारी सहित विभागीय अमला मौजूद रहा।