शासकीय कार्य में बाधा खड़े करने वाले दो आरोपी को भेजा जेल, एक की तलाश जारी
कोण्डागांव। पत्रिका लुक।
माकड़ी में कालेज भवन बनाने के लिए शासकीय वन भूमि प्रस्तावित है, प्रस्तावित वन भूमि के निरीक्षण में शुक्रवार को राजस्व और वन अमला पहुंचा था , उस दौरान शासकीय अमले पर उक्त भूमि में अतिक्रमण करने वाले लोग पहुंचे और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया ,जिस पर माकडी पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोपी दशरथ नेताम , निवासी ग्राम जागृति पारा, माकड़ी , देवलाल नेताम निवासी ग्राम जागृति पारा, माकड़ी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा।वही एक अन्य आरोपित माकड़ी पुलिस की पकड़ से बाहर है । पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक विभागीय उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन मे माकड़ी पुलिस ने दशरथ नेताम उम्र 59 वर्ष, निवासी ग्राम जागृति पारा माकड़ी, देवलाल नेताम नेताम उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम जागृति पारा, थाना माकडी को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। आरोपियों पर दिनांक 03 मार्च को वन परिक्षेत्र माकड़ी अन्तगर्त, परिसर माकड़ी के वन भूमि कक्ष क्रमांक पी.एफ 82 में ग्राम पंचायत माकड़ी में प्रस्तावित काॅलेज भवन हेतु शासकीय वन भूमि का वन विभाग माकडी, राजस्व विभाग माकडी एवं ग्राम माकडी के प्रमुखों के द्वारा उक्त भूमि का संयुक्त रूप से निरीक्षण के दौरान गाली गलौज करने का आरोप लगा है।