छत्तीसगढ़

मेडिकल कालेज में एडमिशन के नाम धोखाधड़ी, राजस्थान से दो गिरफ्तार

बालोद।  मेडिकल कालेज में प्रवेश्ा दिलाने के नाम पर तीन लाख 95 हजार रुपये की धोखाधड़ी के दो आरोपितों को बालोद पुलिस ने जयपुर राजस्थान में धरदबोचा।

प्रार्थी देवरी निवासी राहुल गायकवाड़ के पास नीट परीक्षा पास करने के बाद अज्ञात मोबाइल नंबर से मेडिकल कालेज में प्रवेश्ा दिलाने के लिए एसएमएस आया था। राहुल गायकवाड़ की लिखित शिकायत के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति ने मेडिकल कालेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर उससे तीन लाख 95 हजार 023 रुपए लेकर उसे मेडिकल कालेज में प्रवेश्ा नहीं दिलाया और उससे धोखाधड़ी की है। थाना देवरी में धारा 420 के तहत जुर्म कायम गया। देवरी थाना प्रभारी नवीन बोरकर के नेतृत्व में थाना देवरी और सायबर सेल की विशेष टीम गठित कर उसे जयपुर रवाना किया गया।

टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण के दो आरोपितों राहुल राघव और विकास श्ार्मा को जयपुर से गिरफ्तार किया। राहुल ने बताया कि वह एप्पीसिनो टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड में बिजनेस एनालिस्ट के पद पर कार्यरत है और दोस्त विकास शर्मा के एक्सिस बैंक के खाता क्रमांक 916010060497094 में 7 दिसंबर 2020 को 45 हजार रुपए और 10 दिसंबर 2020 को तीन लाख 50 हजार 023 रुपये (कुल 395023 रुपए) जमा करवाकर धोखाधड़ी की। आरोपितों से 45 हजार नकद जब्त किए गए हैं।

आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी देवरी नवीन बोरकर उपनिरीक्षक सऊनि अजीत महोबिया साइबर सेल के प्रधान आरक्षक रूमलाल चूरेंद्र आरक्षक पुरन प्रसाद देवांगन आरक्षक संदीप यादव आरक्षक विवेक साहू आरक्षक राकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही जप्त मशरूका आरोपियों के कब्जे से नगदी 45000 जप्त किया गया

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *