इलेक्ट्रिक बाइक एजेंसी देने लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार एक की तलाश
कोंडागांव। पत्रिका लुक
तेरा लाख रुपए ठगी करने के आरोप में ए टू जेड के संचालक को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया,जो ईलेक्ट्रॉनिक मोटरसाइकिल की एजेंसी देने के नाम पर शेर सिंह उर्फ शेरा सेठिया एवं नोगेंद्र वैद,सहदेव मंडावी ने ठगी की घटना को अंजाम दिया था।
पीड़ित बड़ेकनेरा निवासी बुधराम बघेल ने तीनों व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराया कि इलेक्ट्रॉनिक मोटरसाइकिल शोरूम खोलने के नाम पर पीड़ित व्यक्ति से 13 लाख रुपए लिए थे,और मोटरसाइकिल देने के नाम पर गुमराह कर रहे थे, तथा पैसे वापस मांगने पर आरोपितों के द्वारा चेक दिया गया था ,जो बाउंस हो हुआ, चेक बाउंस होने के बाद पीड़ित को ठगे जाने का एहसास हुआ और पुलिस में शिकायत दर्ज कराया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने तत्काल कार्यवाही हेतु अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को आदेशित किया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व निमीतेश सिंह एसडीओपी के मार्गदर्शन में पुलिस तलाश में जुट गई। इसी बीच उड़ीसा में होने की जानकारी मिलने से पुलिस का दल गठित कर तलाश के लिए उड़ीसा रवाना किया गया।पुलिस ने शेर सिंह उर्फ शेरा सेठिया को उड़ीसा के पुरी से तथा नोगेंद्र बैद को ग्राम जैतपुरी कोंडागांव से हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर घटना करना कबूल करने से उनके कथन अनुसार एटूजेड कोंडागांव से कुल 9,40,200 की सामग्री जप्त किया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी भीमसेन यादव ,उप निरीक्षक कैलाश केसरवानी, ऋतुराज सिंह, मोहन क्षत्रिय सामिल रहे।