छत्तीसगढ़

नदी में नहाने गई दो बच्चियों की डूबने से मौत…

सुरजपुर। सूरजपुर के नमदगिरी में नदी में डूबने से दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई. तीन घंटों के मशक्कत के बाद दोनों लड़कियों का शव निकाला जा सका. प्रशासन ने प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के तहत परिजनों को मुआवजा देने की बात कही है.

बता दें नमदगिरी गांव में होने वाले चौथी कार्यक्रम में शामिल होने आई चार बच्चियां नहाने के लिए रेड नदी गई थीं. नहाते नहाते सभी चारों बच्चियां गहरे पानी में चली गई और डूबने लगीं. बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर आप-पास मछली मार रहे लोगों ने दो बच्चियों को किसी तरह बचा लिया, लेकिन दो बच्चियां नदी में डूब गईं.

घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोग नदी पर पहुंच गए. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन और पुलिस भी घटना का पता लगते ही बचाव टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने बताया कि डूबी बच्चियों की तलाश के लिए लोकल गोताखोर की टीम के अलावा होमगार्ड के जवान नदी में उतरा गया.

तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद डुबी दोनों बच्चियों के शवों निकाल लिया गया. शवों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रशासन ने प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के तहत परिजनों को मुआवजा राशि देने के साथ पीड़ित परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान करने की बात कही है.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *