छत्तीसगढ़बड़ी खबर

छत्तीसगढ़ : सेप्टिक टैंक में दो राज मिस्त्री की मौत, शव निकालने ऑक्सीजन के साथ उतरना पड़ा…

कोण्डागांव। सेप्टिक टैंक की जहरीली गैस से दो राज मिस्त्री की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना थाना माकड़ी के दिहारीपारा की है. यहां श्रीराम कश्यप के घर में मिस्त्री बीरू यादव एवं सोमन मरकाम काम करने आए थे. दोनों नवनिर्माण सेप्टिक टंकी के ढक्कन खोलकर नीचे उतरे. दोनों व्यक्ति टंकी के अंदर गिरे पड़े. उसी समय श्रीराम कश्यप वीरू और सोमन के पास गया. उसने देखा कि दोनों व्यक्ति टंकी के अंदर बेहोश होकर गिर पड़े है. तब श्रीराम कश्यप ने आवाज देकर आस-पास के लोगों को बुलाया.

बीरू व सोमन को निकालने घुसे तीसरे का भी आया चक्कर

श्रीराम कश्यप सीढ़ी से नीचे उतर कर दोनों व्यक्ति को निकालने की कोशिश की. उसे नीचे घुटन हो रही थी. इसके बाद टंकी के दूसरे किनारे पर खोदकर छेद किए. 108 एम्बुलेंस को ऑक्सीजन लेकर बुलाया. फिर टंकी के अन्दर घुसकर वीरू और सोमन को बाहर निकाला गया. दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पिटल में डॉक्टर के द्वारा दोनों व्यक्ति को मृत घोषित किया गया.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *