फरसगांव: ऑपरेशन तलाश में एक ही दिन में दो गुमशुदा बरामद…

फरसगांव। पत्रिका लुक (शकील सिद्दीकी)
फरसगांव पुलिस ने ऑपरेशन तलाश के तहत् मात्र एक दिन में दो गुमशुदा व्यक्तियों को खोज निकालने में सफलता प्राप्त की। इनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल थे, जिन्हें सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंपा गया। गुम इंसानों के मिलने पर परिजनों में खुशी का माहौल रहा और क्षेत्रवासी पुलिस की जनहित व जनसेवा कार्यों की सराहना कर रहे हैं।
पहले मामले में प्रार्थी प्रदीप पाण्डे निवासी जुगानी कलार खासपारा ने अपनी पुत्री बिन्देश्वरी पाण्डे (37 वर्ष) के 04 सितम्बर को घर से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दूसरे मामले में प्रार्थिया संगीता कुण्डु निवासी पूर्वीबोरगांव ने अपने पति राजकुमार कुण्डु (42 वर्ष) के 11 सितम्बर को फार्म हाउस जाने के बाद वापस नहीं लौटने की रिपोर्ट दी थी। दोनों मामलों में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस टीम ने लगातार खोजबीन की।
पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल और अनुविभागीय अधिकारी अभिनव उपाध्याय के निर्देशन तथा थाना प्रभारी फरसगांव संजय सिन्दे के नेतृत्व में गठित टीम ने अथक प्रयास कर महिला को फरसगांव बस स्टैण्ड से तथा पुरुष को जगदलपुर बोधघाट थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी संजय सिन्दे, प्रआर सतीस चिण्डा, आरक्षक रतीराम मण्डावी, घनश्याम यादव, कृष्ण कुमार रोठिया तथा महिला आरक्षक भानुप्रिया मरकाम की विशेष भूमिका रही। परिवारजन पुलिस की त्वरित कार्यवाही से अत्यंत प्रसन्न होकर धन्यवाद ज्ञापित किए।