कोण्डागांव। पत्रिका लुक
परेशान दो आदिवासी परिवार ने आत्महत्या करने के लिए दिया कलेक्टर, एसपी आवेदन। 10 दिनों में न्याय नहीं मिलने पर सहपरिवार करने पीसीसी अध्यक्ष के निवास के सामने करने आत्मदाह। ग्राम पंचायत करंजी निवासी रामचंद मरकाम ने बताया कि गैर आदिवासी के द्वारा आदिवासी किसान की खेत पर किया जबरदस्ती कब्जा। कोण्डागांव निवासी सुखराम पोयाम ने बताया कि राजस्व निरिक्षक (आरआई) द्वारा गलत सीमांकन कर मुझे अपने ही घर से बेदखली करने किया जा रहा परेशान। परेशान दोनों आदिवासी परिवार न्याय पाने लगभग तीन साल से लगा रहा कलेक्टर, तहसील कार्यालय के चक्कर। न्याय नहीं मिलने के कारण मजबूरन आत्महत्या का उठाना पड़ा रहा कदम। क्यों कि हम आदिवासी परिवार का सुनने वाला कोई नहीं फिर जी कर करेंगे क्या।
देखें वीडियो—