छत्तीसगढ़

आमचो यातायात चो गोठ जागरूकता अभियान के तहत यातायात पुलिस ने नियमों का सिखाया पाठ

कोंडागांव। पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी सर के निर्देशानुसार व एएसपी राहुल शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में हो रहे दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु, वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु यातयात पुलिस कोंडागांव के द्वारा ”आमचो यातायात चो गोठ के तहत” जागरूकता अभियान चलाई जा रही है। जिसके तहत वाहन चालकों को 2019,2020,2021 मे अब तक जिला कोंडागांव में हुई सड़क दुर्घटनाओ के मृतकों आकड़े बताते हुए, इन दुर्घटनाओं के कारण जैसे तीव्र गति से वाहन चलाना, बिना हेलमेट बिना सिटबेल्ट लगाए वाहन चलाना ,शराब पीकर वाहन चलाना,मोबाईल फोन से बात करते हुए वाहन चलाना, खतरनाक ढंग से वाहन चलाना, नाबालिको के द्वारा वाहन चलाना, यातायात नियमो का पालन नही करने के कारण ये दुर्घटनाए हो रही है इस संबंध में तथा सांकेतिक चिन्हों के बारे में बताया जा रहा है आज इसी परिपेक्ष्य में यातायात पुलिस कोंडागांव के द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव में जाकर आमचो यातायात चो गोठ के तहत विद्यालय में उपस्थित शिक्षको और स्कूल में उपस्थित विद्याथियो को यातायात डीएसपी डॉ. भुनेश्वरी पैकरा और यातायात प्रभारी रवि पाण्डेय के द्वारा सड़क दुर्घटनाए होने के कारण और इनसे कैसे बच सकते है इस सम्बंध में जानकारी दी गई, नाबालिकों को वाहन ना चलाने की सलाह दी गई और जिनका लाइसेंस बना है उन्हे यातयात नियम सांकेतिक चिन्हों के बारे में भी बताया जाकर पालन करने के बारे में बताया गया साथ ही हेलमेट सिटबेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने की अपील की गई । और घरों में जाकर जिनके यहां वाहन है जो वाहन चलाते है उन्हे भी आज बताई गई बातों को बताने हेतु कहा गया ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *