छत्तीसगढ़

जनपद सदस्य निलय कश्यप के नेतृत्व मे बस्तरवासियों ने टोल प्लाजा मे किया धरना प्रदर्शन

बस्तर पत्रिका लुक।
सोमवार को जनपद सदस्य एवं युवा नेता निलय कश्यप के नेतृत्व मे सैकड़ों की संख्या मे बस्तरवासियों ने चड़ईपदर स्थित टोल प्लाजा में बिना सुविधा के टैक्स लेने के विरोध मे प्रदर्शन कर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुतला दहन किया गया। टोल प्लाजा के मे सड़क और लाइट के नाम पर टैक्स ले रहे हाँ किन्तु राष्ट्रीय राजमार्ग मे ना ही सड़क मेंटेनेसन का कार्य हो रहा है ना ही लाइटे जल रहीं है। युवा नेता निलय कश्यप ने बताया कि टोल प्लाजा मे व्यवस्था के नाम पर टैक्स तो लिया जाता है किन्तु राष्ट्रीय राजमार्ग मे सुविधाएं उपलब्ध कराने मे NHAI नाकाम है केवल वसूली करने का कार्य इनके द्वारा किया जा रहा है। आज भी राष्ट्रीय राजमार्ग मे लगे लाइट बंद पड़ा हुआ है। इसके विरोध मे हम आज सैकड़ों बस्तरवासियों के साथ टोल प्लाजा मे प्रदर्शन करने आए है। NHAI या तो सड़क मेंटेनेसन और लाइट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराए या फिर टोल प्लाजा बंद करे। प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा टोल प्लाजा को सील किया गया और जब तक लाइट और सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं होगा तब तक यह बंद रहेगा। यदि बिना मांग पूरा हुए टोल प्लाजा को दुबारा चालू किया जाने से पुनः बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दिया गया है।इस दौरान आशीष मिश्रा, बोधन देवागंन, जितेन्द्र जैन,अंकित पारख, रियाज खान, अनिल बघेल,नीलम कश्यप,भुवनेश्वर बघेल,ज़ाहिद हुसैन, राम सिंह परिहार, मनोज यादव, सौरभ तिवारी,दीपक गांधी, धर्मा पाढ़ी,मोसु बघेल,बबलु बघेल. सोनधर बघेल,मयूर नायक, डमरू कश्यप, पिंटु यादव,दुकारू,कामेश्वर, छोटू चौबे, मनीष कश्यप एवं अन्य उपस्थित थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *