Uncategorized

बेमौसम बारिश का टूटा कहर,कहीं दुकान तो कहीं गीरा पेड़…

कोण्डागांव। पत्रिका लुक
कोंडागांव में तेज आंधी और गरज चमक के साथ बारिश हुई,ओले गिरने से कुछ जगहों पर बर्फ की चादर बिछ गई,
बुधवार सुबह मौसम साफ़ रहने के बाद दोपहर को कुछ घंटे के लिए हुई बारिश से लोग परेशान हुए,वहीं मंगलवार रात को हुई बारिश के बाद से कोंडागांव नगर सहित पूरे जिले में बिजली गुल है,पूरे दिन लाइट गुल रहने से लोग पोस्ट ऑफिस ,बैंक ,पानी के लिए परेशान होते दिखे, बीते मंगलवार देर रात 1बजे से लाइट गोल है और विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइट गोल रहने का कारण ग्रिड जलना बता रहे,और सुधार कार्य जारी रहने की बात कह रहे।नगर में बुधवार शाम 5 बजे तक बिजली बहाल नहीं हुई थी।जगह जगह तेज हवाओं से पेड़ उखड़ गए तो कहीं घरों कि छत उड़ गई, फसलों को भी काफ़ी नुकसान होने की बाते कही जा रही है ,

पालिका की व्यवस्था से कारोबारी नाराज
बेमौसम बारिश का असर कोंडागांव साप्ताहिक मेला स्थल में दिखाई दिया,कई दुकानें बारिश से गिर गई,सप्ताह भर तक भरने के कारण मेला में दूर दराज से कारोबारी पहुंचते है, बारिश और ओले के कारण मेला स्थल पर दुकानदारों के बीच अफरा तफरी मच गई,कुछ दुकानदारों की दुकानें आखो के सामने ही उजड़ने लगी,अधिकांश व्यापारियों ने मेला सुरु होने के बाद लगातार हो रही बारिश से हानी उठाने की बात कह रहे,वहीं कारोबारियों में पालिका कि वयवस्थाओ को लेकर नाराजगी भी दिखी।

बारिश से गिरी दुकान
भानुप्रतापपुर से पहुंचे व्यापारी अशोक कुमार कहते है बारिश से उनका दुकान गिर गया,उन्होंने कांकरी और चीनी मिट्टी के कप प्लेट की दुकानें लगाई थी,लगभग 3 लाख का सामान था,दुकान गिरने से उनको 20से 25 हजार का हनी होगा,पिछले 40साल से मेला में दुकान लगा रहे, इस बार जगह सही मिल नहीं पाया,पालिका वाले को छोटे व्यापारियों के दुकान लगाने उचित व्यवस्था करना चाहिए,मात्र मीना बाज़ार वाले को सही जगह व्यवस्थित करते है।

भाजपा कार्यालय सामने गिरा पेड़
कोंडागांव भाजपा कार्यालय के सामने स्थित पेड़ उखड़कर गिर गया, जिसकी चपेट में तीन मोटरसाईकल आ गई ,गनीमत रही पेड़ गिरने से कोई जन हानी नहीं हुई,जबकि पेड़ से लगकर प्याऊ लगा हुआ था,

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *