छत्तीसगढ़

UPSC- PSC परीक्षाओं के लिए बनाया कंट्रोल रूम, ऐसी होगी व्यवस्था

रायपुर।  संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा 2020 के सफल संचालन व्यवस्था सुनिश्चित करने कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कलेक्टर डा. एस. भारतीदासन ने कंट्रोल रूम में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 02712 413 233 है। परीक्षा 8 से 10 जनवरी तक तथा 16 से 17 जनवरी तक होगी। परीक्षा सुबह 9ः00 से 12ः00 बजे तक एवं दोपहर 2ः00 बजे से 5ः00 बजे तक दो पालियों में संचालित की जाएगी। कलेक्टर ने उक्त परीक्षा के लिए पूनम शर्मा, डिप्टी कलेक्टर को सहायक को ऑर्डिनेटर सुपरवाइजर तथा के. एस. पटले डीपीसी राजीव गांधी शिक्षा मिशन को कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त किया है। परीक्षा केंद्र शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय बैरन बाजार रायपुर मे बनाया गया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *