जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 1870 हितग्राहियों का किया गया टीकाकरण
कांकेर । जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, इसके लिए सभी विकासखण्डों में टीकाकरण केंद्र बनाये गये हैं। आज सायं 04 बजे तक जिले में 1870 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 168 फं्रट लाईन वर्कर, 184 अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवार के हितग्राही, 596 बीपीएल परिवार के एवं 922 एपीएल परिवारों के हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आई.के.सोम ने बताया कि टीकाकरण केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चारामा में फ्रंट लाईन वर्कर के 03, अन्त्योदय परिवार के 16, बीपीएल परिवार के 77 और एपीएल परिवार के 136 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया। इसी प्रकार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव में फ्रंट लाईन वर्कर के 100, अन्त्योदय परिवार के 18, बीपीएल परिवार के 31 और एपीएल परिवार के 316, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानुप्रतापपुर में फ्रंट लाईन वर्कर के 24, अन्त्योदय परिवार के 77, बीपीएल परिवार के 134 और एपीएल परिवार के 245, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गूकोंदल में फ्रंट लाईन वर्कर के 13, अन्त्योदय परिवार के 07, बीपीएल परिवार के 10 एवं एपीएल परिवार के 15, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के टीकाकरण केन्द्र सिविल अस्पताल पखांजूर में फ्रंट लाईन वर्कर के 10, अन्त्योदय परिवार के 51, बीपीएल परिवार के 269 और एपीएल परिवार के 85, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहरपुर में फ्रंट लाईन वर्कर के 18, अन्त्योदय परिवार के 15, बीपीएल परिवार के 67 और एपीएल परिवार के 70 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतागढ़ में बीपीएल परिवार के 08 एवं एपीएल परिवार के 55 हितग्राहियों द्वारा सायं 04 बजे तक अपना टीकाकरण कराया गया है।