छत्तीसगढ़

लॉक डाउन में सब्जी उत्पादक किसान हो रहे परेशान, ग्राहक नहीं मिलने से खेत में खराब हो रही सब्जियां

कोंडागांव। कोरोना संक्रमण काल के दौरान निर्मित लॉकडाउन के कारण सब्जी उत्पादक किसान परेशान है। सब्जियों की खेती से मुनाफा तो दूर, लागत खर्च तक ना निकलने की बात किसान कह रहे। जिले के किसान गोबरु राम पटेल ,झुमुक लाल , सुरेंद्र पटेल आदि की माने तो लॉकडाउन के कारण मंडी बंद है बाहर सप्लाई नहीं हो रही है। स्थानीय स्तर पर छोटे किसानों से सब्जी विक्रेता सब्जियां खरीद रहे। लाकडाउन किसान के लिए दोहरी मार है, जो किसान जमीन लीज पर लेकर सब्जी की खेती कर रहे हैं। उन किसानों के और भी बुरे दिन आ गये है।
किसान गोबरू राम  पटेल ने बताया उसने 6 एकड़ में टमाटर व 1 एकड़ में बरबटी की खेती किया है। जिसमें लगभग  10 लाख रुपए का खर्च आया है, यदि ₹250 रुपए प्रति कैरेट  की दर से भी टमाटर  बिकने पर लगभग 6 से ₹7 लाख का मुनाफा होता, ₹100  रूपये  प्रति कैरेट बिकने पर 80 प्रतिशत लागत निकल जाता, जो अगली फसल लेने के लिए होता, फसल तैयार होने के बाद लॉकडाउन  लगने के कारण मंडी  पूर्णतः बंद है, परिवहन  बंद रहने से आर्डर भी नहीं आ रहा। कुछ दिनों पूर्व मंडी में जिस टमाटर को 180 से ₹200  रुपये प्रति कैरेट की दर पर  बेच रहे थे,  स्थानीय स्तर पर आज  खरीदार नहीं मिल रहे। वहीं 1 एकड़ में 100 क्विंटल तक बरबटी का उत्पादन होता है ₹20 से 30 रूपये किलो में खरीददार नही है।


किसान व व्यापारी के बीच समझौते की खेती
पटेल कहते है  बैंक खाते हमारे सूने पड़े हैं , वही इस सीजन में टमाटर का बीमा भी नही होता। प्रतिवर्ष फसल लगाने से पूर्व  हम सभी किसान व्यापारियों से खाद बीज दवाइयां उधारी पर लेकर खेती करते हैं, फसल तैयार होने के बाद फसल बेचकर सारी राशि अदा करते हैं, उसे हम पर भरोसा है  जिसके कारण दुकानदार भी हमें  उधारी में देता।  खाद  दुकान में 8 लाख रुपये का उधारी है।  दुकानदार व  हम किसानों को बीच कई वर्षों से लेनदेन  समझौते की प्रक्रिया चल रही है ।
किसानों का कहना है प्रशासन को लॉकडाउन लगाने से पहले जिले के थोक सब्जी उत्पादक किसानों से बातचीत की पहल करनी थी ,जिससे लोगों को ताजी सब्जियों के लिए  तो किसानों को विक्रय करने परेशान होना नही पडता।
उपसंचालक  उद्यान विभाग कोंडागांव के अनुसार
उपसंचालक  उद्यान विभाग कोंडागांव के मुताबिक जिले के 15 सौ हेक्टेयर  में लगभग 200 किसान थोक सब्जी का उत्पादन करते हैं ।
अजय सिंह कुशवाहा, प्रभारी उपसंचालक उद्यान,  कोंडागांव ।
-किसानों की ओर से ऐसी कोई समस्या हमारे संज्ञान में नहीं आया है। किसान अपनी सब्जियां बेरोकटोक  कहीं भी ले जाकर बेच सकते हैं, किसी भी तरह की परेशानी आने पर मेरे मोबाइल नंबर 94252-51692 पर बेहिचक संपर्क कर सकते हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *