माकड़ी सरपंच के संरक्षण में हो रहा अवैध उत्खनन ग्रामीणों ने लगाय आरोप
रेत उत्खनन से परेशान व आक्रोशित ग्रामीणों ने निकाली रैली सौपा ज्ञापन
ग्रामीणों की बैठक नही, बीजेपी प्रायोजित बैठक – सरपंच हेमलाल वट्टी
कोंडागांव पत्रिका लुक।
जिले में हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर ग्रामीण हो रहे जागरूक पर खनिज विभाग अभी भी सोया पड़ा। ऐसा ही एक मामला माकड़ी से सामने आया हैं।
आपको बतादें की रेत माफिया से परेशान माकड़ी के ग्रामीणों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन करते रैली की शक्ल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी माकड़ी व तहसीलदार कार्यालय पहुंच शिकायत पत्र सौंपा।
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच माकड़ी हेमलाल वटी के संरक्षण में कांग्रेस नेता वीरेश साहू द्वारा लगातार क्षेत्र की नदी नालों से दिन रात अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करने के कारण ग्रामीण परेशान है, शनिवार रात को अवैध रेत उत्खनन की जानकारी होने से ग्रामीणों ने उत्खनन स्थल पर पहुंच जेसीबी को पुलिस के हवाले किया। लेकिन अवैध उत्खनन पर रोक नहीं लगने से परेशान ग्रामीण एकजुट होकर सोमवार को सड़क पर उतरे। वही गमीणों का आरोप है कि अवैध उत्खनन करते वाहन को ग्रामीणों द्वारा पुलिस को देने के बाद भी पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की गई साथ ही वाहन मालिक को सौंप दिया। जिससे ग्रामीण आक्रोशित है। अवैध उत्खनन पर पुलिस व खनिज विभाग कुछ भी कार्यवाही नहीं कर रही जिससे ग्रामीण सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हुए।
वहीं ग्रामीणों का आरोप है माकड़ी सरपंच हेमलाल वटी के संरक्षण में अवैध उत्खनन चल रहा। इसलिए सरपंच को पद से हटाने आज एकजुट हुए हैं और मुख्य कार्यपालन अधिकारी व तहसीलदार को पत्र सौंपा है।
तत्काल टीआई माकड़ी देवेंद्र दर्रो ने बताया कि शनिवार को ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को एक जेसीबी को सुपुर्द किया था। जेसीबी मालिक के पास रेत उत्खनन का अनुमति होना बताया गया जिसके चलते जेसीबी मालिक के सुपुर्द कर दिया गया।
सरपंच ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुलाई थी बैठक
ग्राम पंचायत माकड़ी सरपंच हेमलाल वट्टी ने बताया कि ग्राम पंचायत के कार्य के लिए रेत की जरूरत थी जिसके लिए तहसीदार से अनुमति ली गई थी। वही ग्राम के लोगो के द्वारा बैठक बुलाई गई थी । मुझे पता चला कि सम्पूर्ण बैठक भाजपा कार्यकर्ताओं ने आयोजित की थी।
इस लिए बैठक में नहीं गया।
रेत उत्खनन के मामले में तहसीदार को फोन से सम्पर्क करने पर बन्द बताया । वही SDM कोंडागांव से बात करने पर कहा कि रेत उत्खनन की अनुमति खनिज विभाग के द्वारा ही दिया जाता है खनिज विभाग से सम्पर्क करें।
कलेक्टर से इस पूरे मामले पर जानकारी देने व पूछने पर कहा कि मामले के दिखवाता हूँ।
लेखन — घनश्याम शर्मा