छत्तीसगढ़

छुरा के रसेला में पानी की समस्या, ग्रामीण परेशान

विकासखंड छुरा के ग्राम पंचायत रसेला में पेयजल एवं निस्तारी की गंभीर समस्या हो गई है । रसेला की जनसंख्या लगभग दो हजार है। यहां कहने को तो यह 10 से 12 तालाब हैं, मगर किसी में निस्तारी एवं मवेशियों के लिए एक बूंद पानी नहीं है। पेयजल एवं निस्तारी के लिए लोगों में तनाव की स्थिति निर्मित हो गयी है।

छुरा। विकासखंड छुरा के ग्राम पंचायत रसेला में पेयजल एवं निस्तारी की गंभीर समस्या हो गई है । रसेला की जनसंख्या लगभग दो हजार है। यहां कहने को तो यह 10 से 12 तालाब हैं, मगर किसी में निस्तारी एवं मवेशियों के लिए एक बूंद पानी नहीं है। पेयजल एवं निस्तारी के लिए लोगों में तनाव की स्थिति निर्मित हो गयी है। सभी नदी-नालों, तालाब सूख चुके हैं, जिससे निस्तारी की समस्या काफी गंभीर हो गई है। ग्रामीणों के अनुसार इस बारे में उधा अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी वे चुप्पी साधे हुए हैं। इस क्षेत्र में कहीं भी बड़े बांध नहीं है जिससे तालाबो में पानी भरा जा सके। जिसके कारण रसेला में निस्तारी की गंभीर समस्या उपन्ना हो गई है। इसके चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश है, जो कभी भी आन्दोलन का रूप ले सकता है। ग्रामीणों के अनुसार हैंडपंपों में पुरुष और महिलाएं बारी-बारी से निस्तारी कर रहे हैं। ज्ञात हो कि 4 मई को एक ग्रामीण का निधन होने के बाद अंत्येष्टि में शामिल होने वाले सभी लोगों ने बोर चालू कर बोर के पानी से श्रद्घांजलि दी थी।

ग्रामीणों का कहना है कि रसेला का दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस गांव में अंत्येष्टि एवं दशगात्र में पानी देने के लिए भी पानी नहीं है । लोगों को हैंडपंपो में घंटो लाइन लगाकर पानी के लिए विवाद करते देखा जा सकता है। मवेशियों के पीने के पानी की व्यवस्था दूभर हो गया है । ग्राम रसेला के उपसरपंच परमेश्वर यादव, ग्राम पटेल लोकराम यादव, ग्राम प्रमुख डीआर यादव, भावसिंग मरकाम, कमल नायक, वेदव्यास निषाद, देवलाल भुजिया, रामायण ठाकुर, रमेश सिन्हा,यशवंत सेन, तुलुराम यादव,बशीर खान, कंशराम, सगुन दास, डायमंड ध्रुव, कैलाश यादव, हेमंत सेन, चंद्रपाल ठाकुर, संतराम, नेमिन यादव, यास्मीन सेन, सरिता ठाकुर, साधना जायसवाल, सारधा बाई यादव, भुनेश्वर ठाकुर, सुमित्रा सोरी, धनमोतिन ठाकुर, सरस्वती बाई, तुलसी बाई कुर्रे ने शासन- प्रशासन से स्थिति को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही निस्तारी की व्यवस्था करने की मांग की है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *