देश विदेश

टीका के डर से ग्रामीणों ने नदी में लगाई छलांग

बाराबंकी. जिले के रामनगर ब्लॉक के ग्राम सिसौंडा में कोरोना टीका के डर से ग्रामीण सरयू (घाघरा नदी) कूदकर नदी के दूसरे किनारे पहुंच गए. ग्रामीणों के वैक्सिनेशन के लिए गई स्वास्थ्य विभाग टीम की सूचना पर एसडीएम रामनगर राजीव शुक्ला स्वयं गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की. जिसके बाद गांव के 14 लोग एसडीएम साहब की बात मानकर वैक्सिन लगवा ली.

वहीं ग्रामीणों की माने तो उन लोगों में लोग अपवाह फैलाएं हुए थे कि वैक्सिन लगने के एक माह बाद मौत जो जाएगी. इसी से गांव वाले परेशान थे. उन्हें पहले सूचना भी नही दी गई. यदि पहले बता दिया गया होता तो वो लोग टीका के डर से ये काम नही करते. वहीं नदी के उस किनारे से निकल कर गांव वाले सभी लोगों को कोविड वैक्सिन अवश्य लगाई जाएगी.

एसडीएम राजीव शुक्ला ने कहा कि बातचीत मान-मनौव्वल से 14 लोग वैक्सिन लगवाने के लिए मान गए और उनको कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं जो लोग डर से नदी में कूद गए थे, उन्हें वैक्सिन लगवाना हमारी प्राथमिकता में होगा. हम सभी से अपील करते हैं अन्यथा गांव में यदि किसी एक व्यक्ति की वजह से कोई दिक्कत आएगी और वो कोरोना पॉजिटिव होगा तो सभी गांव वालों को महामारी से बचाना मुश्किल होगा.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *