युवोदय मड़ई में लगा सरकारी योजना के स्टॉल, सुनी ग्रमीणों समस्य
बस्तर। पत्रिका लुक (जितेंद्र कुमार तिवारी)
बस्तर जिले के सभी विकास खण्डों में युवोदय मड़ई प्रति शुक्रवार को आयोजन किया जाता है। हर शुक्रवार के भांति इस शुक्रवार भी ग्राम पंचायत सालेमेटा 1 में युवोदय मड़ई का आयोजन किया गया साथ ही मड़ाई स्थल पर ग्रामीण सचिवालय लगाया गया, ओर ग्रामीण समुदाय को विभागों के द्वारा अपनी अपनी योजनाओं का स्टॉल लगाया गया है। सरकार की योजना की जानकारी दी साथ ही ग्रामीणों की मांग एवं समास्याओं की नीराकरण किया गया। विभागों के स्टॉल में विभाग द्वारा राशन कार्ड में नाम जोड़ना 12 भूमि सुधार 11 नया राशन कार्ड 12 पेंशन योजना 27 दिव्यांंग UDID कॉर्ड 08 शौचालय 09 प्रधानमंत्री आवास योजना 05 राजीव गांधी भूमिहीन किसान योजना 08 का आवेदन प्राप्त हुआ युवोदय के वॉलंटियर्स के द्वारा युवोदय कार्यक्षेत्र को ग्रामीण समुदाय, जनप्रतिनिधियों को बताया गया इस कार्यक्रम में सरपंच फरसू राम बघेल, उपसरपंच पिंटू पटेल,सचिव श्री बैधनाथ बघेल, युवोदय सहायक जिला समन्वयक घनश्याम दीवान, ब्लॉक समन्वयक अजय मौर्य, गंगाधर बघेल, शंभूनाथ, सेवती, चैतमन दीवान पुजारी लखीराम , महेन्द्र कुमार राजस्व विभाग हेमबत्ती, सुशीला डीआर बघेल श्रम निरीक्षक, शिक्षा विभाग संकुल समन्वयक परमेश्वर ठाकुर, के. आर. बघेल नवीन पांडेय और अन्य विभाग के कर्मचारी, ग्रामीण एवम सभी युवोदय वॉलंटियर्स उपस्थित थे