छत्तीसगढ़बड़ी खबर

घरों में मीटर लगने के बाद भी बिजली से वंचित नयापारा के ग्रामीण

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम नयापारा के लोग घरों में मीटर लगने के बावजूद बिजली से वंचित हैं।

ग्राम पंचायत गोना के आश्रित ग्राम नयापारा में मकानों संख्या लगभग 35 व जनसंख्या 300 के आसपास होगी। जहां पर चार वर्ष पहले बिजली विभाग की ओर से गांव में बिजली लगाने के लिए सर्वे करते हुए बाकायदा गांव के गलियों में वायरिंग करते हुए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बिजली के खंभों को भी व्यवस्थित ढंग से गड़ाया गया लेकिन उसमें ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तथा घरों तक वायरिंग व मीटर नहीं लगने से आज भी गांव में विद्युतीकरण का इंतजार ग्रामवासी कर रहे हैं।

गोना नयापारा के मुखिया परशुराम नेताम, उत्तम कुमार नेताम, शंकर मरकाम, भुनेश्वर नेताम, बुधलाल नेताम, निजाम सिंह नेताम, फगनी बाई मरकाम मितानीन, रमेश कुमार नेताम, रुकमणी नेताम वार्ड पंच सहित गांव वाले ने गांव में ट्रांसफार्मर लगाते हुए घरों तक मीटर लगाकर के बिजली लगाने की मांग कलेक्टर व संबंधित विभाग से की गई है।

वैकल्पिक ऊर्जा से चला रहे काम

ज्ञात हो कि राजापड़ाव क्षेत्र के मुखियाओं द्वारा पूर्व में आठ ग्राम पंचायतों के गांव में वैकल्पिक सौर ऊर्जा के बजाय विद्युतीकरण किए जाने के लिए कई बार संबंधित विभाग में ज्ञापन देते हुए सैद्घांतिक आंदोलन पदयात्रा किया था। जिसके फलस्वरूप तीन ग्राम पंचायत शोभा, अड़गडी, गोना के गांवों तक बिजली की पहुंच हो पाई। बाकी ग्राम पंचायतों में आज भी वैकल्पिक सौर ऊर्जा से जैसा भी हो काम चला रहे हैं। गांव तक बिजली पहुंचने से संबंधित गांव में खुशियां तो छाईं लेकिन जिन गांवों तक बिजली नहीं पहुंच पाई है उन्हें आज भी विद्युतीकरण का इंतजार है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *