मनरेगा योजना से बन रहे अमृत सरोवर में ग्रामीणों ने किया शहीद जय कुमार नेताम को याद
कोंडागांव पत्रिका लुक।
ब्लाक मुख्यालय फरसगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत जुगनीकलार में शहीद जय कुमार नेताम की याद में अमृत सरोवर के रूप में NH 30के पास तालाब गहरीकरण का कार्य करवाना जा रहा है, भारत सरकार के द्वारा हर जिले में भारत के स्वतंत्रता सैनानी एवम राष्ट्र सेवा में न्योछावर वीर शहीदों के नाम पर अमृत सरोवर का निर्माण एवम जीर्णोधार कार्य करवाया जा हैं ताकि उनके बलिदान से ग्रामीणों ने जागरूकता आया एवं वो भी देश की अखंडता एवं एकता के लिए अपना योगदान देवे, ग्राम पंचायत जुगनी कलार में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत् करवाए जा रहे इस जीर्णोधार कार्य में ग्रामीणों ने अपने गांव के ही वीर सपूत शहीद जय कुमार नेताम को याद किया एवम विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए साथ ही मनरेगा योजना से जीर्णोधार कार्य भी प्रारम्भ किया गया l
शहीद जय कुमार नेताम 28वी एस. एस. में कांकेर जिले के अंतागढ़ ब्लाक में कुहुचे में तेयनात थे जहां वे 3 फरवरी 2020 को शहीद हुए l
देश की आजादी के 75वर्ष के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं l इसी महोत्सव के तहत् अब प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर को विकसित करने की योजना तैयार की हैं सरोवर में वर्षभर पानी की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए अलग से व्यवस्था की जाएंगी सरोवर का रकबा कम से कम एक एकड़ का रखा जाना है प्रत्येक जिले में कम से कम 75 अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना हैl
अमृत सरोवरों का नामकरण गांव के शहीद के नाम पर होगा। इसके किनारे पर शहीदों के नाम अंकित होंगे। राष्ट्रीय पर्व अमृत सरोवर के किनारे ही होंगे। अमृत सरोवरों पर ध्वजारोहण स्तंभ बनेंगे। हर राष्ट्रीय कार्यक्रम में राष्ट्र ध्वज यहीं फहराया जाएगा।
शहीदों व महापुरुषों के चित्रों से अमृत सरोवरों को सुसज्जित किया जाएगा। समय-समय पर ग्रामीण युवाओं को शहीदों की वीर गाथा की जानकारी देने की व्यवस्था रहेगी।
बारिश से हर साल करोड़ों लीटर पानी मिलता है अगर हम इसे गड्डे और तालाब बनाकर इकट्ठा करें तो पानी की समस्या काफी हद तक हल हो सकती है l अमृत सरोवर हमारे लिए बहुत उपयोगी है, साथ ही भूमिगत जल को बढ़ाने के साथ साथ हम प्राकृतिक रूप से पीने, पशु पक्षी यो, सिंचाई आदी के लिए पानी की व्यवस्था भी करते हैं, हमारे राज्य के कुछ हिस्से अभी भी तालाबों से सिंचित है l तालाब भू जल स्तर को बढ़ाने के साथ-साथ दूरदराज के इलाकों में भू जल स्तर को भी बढ़ाता है, जिससे पानी की समस्या का समाधान होता हैl
वर्तमान जो तालाब मूल स्वरूप खो चुके हैं उनका संरक्षण अमृत सरोवर के रूप में किया जा रहा है ताकि भूजल स्तर में सुधार आ सकें l