कारोबार

ग्राम पंचायत भगदेवा में राशन वितरण में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…


कोण्डागांव। पत्रिका लुक
एंकर- ग्राम पंचायत भगदेवा में सरकारी राशन वितरण को लेकर अनियमितताओं की शिकायत सामने आई है। ग्रामीणों ने इस संबंध में कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाही कि मांग की है । ग्रामीणों का कहना है कि पात्र हितग्राहियों को निर्धारित मात्रा में राशन नहीं दिया जा रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि शासन द्वारा प्रति कार्डधारी 35 किलो चावल वितरण का प्रावधान है, लेकिन राशन दुकान से सिर्फ 30 किलो चावल ही दिया जा रहा है। हर महीने 5 किलो चावल की कटौती कर दी जाती है।
ग्रामीणों का आरोप है कि एक ही बार में पूरे महीने का राशन नहीं बांटा जाता, बल्कि टुकड़ों में वितरण कर ग्रामीणों को गुमराह किया जा रहा है। साथ ही जब इस पर सवाल उठाए जाते हैं, तो जिम्मेदार राशन डीलर कोई स्पष्ट जवाब नहीं देता। इससे गांव के गरीब और जरूरतमंद लोग परेशान हैं।
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि—
1. पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, 2. वितरण प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। 3. दोषी डीलर को हटाकर ईमानदार व्यक्ति की नियुक्ति की जाए। 4. काटे गए राशन की भरपाई की जाए। 5. मामले को गंभीरता से लेकर शीघ्र कार्रवाई की जाए।

Patrika Look