छत्तीसगढ़

अंधेरे में डूबे माकड़ी ब्लाक के गांव

मारागांव ,बवई आदि दर्जनभर गांवों में छाया अंधेरा
कोंडागांव पत्रिका लुक ।
सरकारे विकास के नाम पर प्रतिवर्ष करोड़ों की राशि तो खर्च कर रही लेकिन विकास जमीन पर नहीं महज कागजों पर दिख रहा। विकास के दावे तो हो रहे लेकिन सच्चाई उलट है कोंडागांव जिले के माकड़ी ब्लाक अंतर्गत आने वाले दर्जनभर गांव आज भी अंधेरे में डूबे हैं।गांव में लाइट ना पहुंची हो यह बात नहीं प्रत्येक घरों में लाइट लग चुकी है लेकिन आए दिन किसी भी समय लाइट गोल रहने से मारागांव, बवई,करमरी, सामपुर आदि दर्जनभर गांवों के लोग परेशान हैं। उन गांव में निवासरत लोग अंधेरे में राते काटने को मजबूर है।विद्युत की समस्या समाधान को लेकर नहीं शासन प्रशासन मे बैठे नुमाइंदे ध्यान दे रहे हैं और ना ही जनप्रतिनिधि। विधायक सांसद तो महज लोगों को वोट की मशीन समझ बैठे हैं। जबकि विकास को गति देने बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की शुक्रवार को कोंडागांव में आयोजित बैठक में सदस्यों ने प्राधिकरण कि बजट राशि 32 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ करने का प्रस्ताव लाया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *