मोदी की गारंटी को हमारी सरकार पूरा कर रही-विष्णु देव साय…
मुख्यमंत्री ने किया जंगल जतरा कार्यक्रम का शुभारंभ
इमली का वैल्यू एडिसन करने सहित तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका वितरण करेगी
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
बस्तर संभाग स्तरीय प्राथमिक वनोपज समितियों और संयुक्त वन प्रबंधन समितियों का सम्मेलन ‘जंगल जतरा 2024’ का मंगलवार को आयोजन हुआ , जिसमें बस्तर संभाग के कुल 216 प्राथमिक वनोपज समितियों, संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के संग्राहक, प्रबंधक, समिति सदस्य उपस्थित हुए।कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विष्णुदेव साय ने स्थानीय देवी देवताओं की जयकारे लगाते अपने 16 मिनट के उद्बोधन में कहा मोदी की गारंटी में आप सबने विश्वास किया और आप सबने बीजेपी को जीतकर सरकार बनाया इसके लिए सबको धन्यवाद, प्रधानमंत्री आवास के वंचितों को 18 लाख मकान स्वीकृत करने की मोदी गई कि गारंटी को हमने पहली केबिनेट की बैठक में पूरा किया,अब वंचितों के आवास बनने शुरू हो चुके, धान का बकाया दो साल का बोनस हमने अटल बिहारी के जन्म दिवस सुशासन दिवस पर किसानों वितरण किया,बालोद के कार्यक्रम में कृषक उन्नति योजना के तहत 13 हजार 320करोड़ की आदान सहायता राशि आज किसानों के खातों में आहरित किया गया,मोदी की गारंटी 31 सौ रूपए प्रति क्विंटल की दर से 21क्विंटल धान खरीदी ,जिसे आज 917 रूपए प्रति क्विंटल की दर से राशि बटन दबाकर किसानों के खातों डालने का काम हमारी सरकार ने किया,सरकार रमलला दर्शन के लिए प्रति सप्ताह अयोध्या के लिए ट्रेन रवाना होगा ,और सरकार तेंदू पत्ता तोड़ने वाले 12लाख 50 हजार संग्राहकों को 5500प्रति मानक बोरा प्रदान करेगी और 15 दिनों तक खरीदी होगी,जबकि कांग्रेस की सरकार में महज एक दो दिन खरीदी होती थी।सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए चरण पादुका योजना, बीमा योजना लागू करे। बीजापुर और सुकमा जिले के 51 हजार संग्राहकों का दो साल का बोनस 27करोड़ बकाया है उनको बोनस राशि नगद राशि वितरण का कार्य सरकार करेगी। हमारी सरकार बस्तर और सरगुजा में उत्पादित होने वाले इमली का वैल्यू एड्सिसं करने की प्रयास करेगी ताकि अधिक से अधिक लाभ मिले ,जिले में लो वोल्टेज का प्रब्लाम आ रहा कलेक्टर कोंडागांव इस समस्या का निदान करे। आप सब लोगों की समस्या का निदान करने हमारी सरकार प्रतिबद्ध है ,बस्तर छेत्र में पहले जहां सरकार की योजनाएं नहीं पहुंच पाती पहुंच विहीन गावो पर नियद वेलानार योजना से सुरक्षा कैंप खोलकर विकास कार्यों को गति दी जाएगी।मोदी की गारंटी को सरकार पूरा कर रही आगे मोदी को तीसरी बार केंद्र मे बैठना है और हमारे दोनों प्रत्याशियों को प्रचंड मतो से जितना है। वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा आज तेंदूपत्ता का दाम बढ़ाकर 5500 रूपए किया है,कांग्रेस सरकार में तेंदू पत्ता विक्रय करने दर दर भटकना पड़ता था,तेंदू पत्ता को जला दिया उस दौरान गाव के लोग कहते थे “तेंदू पत्ता खरीदी नहीं मछली मारा” होता है,कांग्रेस की सरकार में मात्र सियार की तरह हुआ हुआ कहते थे ,कांग्रेस की सरकार ने चरण पदुका वितरण का कार्य बंद किया था, प्रधान मंत्री ने छत्तीसगढ़ की माता को चरण पादुका पहनाया और योजना की शुरुआत किया था,उसे कांग्रेस ने बंद किया है, फिर से वितरण चालू करेंगे ।गाव के सभी आस्था केंद्र को में देव गुढ़ी बनाने की पहल होगी, बस्तर के इमली की पूरे देश खुसबू में फैली है इमली खरीदी सरकार करेगी,राम का वन गमन छेत्र में जंगल को बचाने की पहल भी हो रहा । किरण सिंह देव, विधायक जगदलपुर व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ दोनों हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन करते काहा मोदी कि गारंटी को लेकर सरकार बनते ही सप्थ ग्रहण के दूसरे दिन ही गारंटियों को पूरी किया ,बकाया बोनस,महतारी वंदन 1000 की राशि,तीन हजार एक सौ खरीदी का वादा आज पूरा किया ,तेंदूपत्ता 5500 रुपए किया ,मोदी है तो मुमकिन है प्रधान मंत्री आवास योजना 18लाख आवास बनना चालू हुआ है,मात्र ढाई महीने की सरकार ने किया। कृषि मंत्री रामविचार नेताम,किरण सिंह देव, विधायक जगदलपुर,लता उसेंडी विधायक कोंडागांव,विधायक केशकाल नीलकंठ टेकाम ने संबोधित किया।
देखें वीडियो—/