कोंडागांव।(पत्रिका लुक टीम)
29वीं वाहिनी भारत तिब्ब्त सीमा पुलिस बल
“अ“ समवाय सीओबी नेलवाड द्वारा समर बहादुर सिहं सेनानी के मार्गदर्शन में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्राम कस्तूरवाड, तेरदूल, मलिंगनार, बागवेडा, एवं गोहडा के टीमों के बीच सीओबी नेलवाड़ में वालीबाल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गोहडा गांव की टीम नें अच्छा खेल का प्रदर्शन किया और विजयी रही। इस मौके पर सरपंच सोनू करंगा, उज्जर सिंह, मोतीराम बाडे, रूपसाया कंरगा और श्रीमति रानू पोटाई सहित अन्य सभी गांवों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने खेल का आनन्द लेते आईटीबीपी द्वारा स्थानीय निवासियों में स्थापित किए गए आपसी समन्वय की सराहना की।
भातिसीपु बल द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत जिला नारायणपुर में तैनाती स्थलों पर स्थानीय युवाओं के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवा रहा है, जिसमें स्थानीय युवा बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है। वाहिनी की इस पहल से स्थानीय युवाओं में सुरक्षा बलो के प्रति सुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है। इस मौके पर आखो यू सहायक सेनानी द्वारा सभी खिलाड़ियों एवं आगन्तुको को सम्बोधित किया एवं विजेता टीम को पारितोषक वितरण किया ।