छत्तीसगढ़

युवोदय कोंडागांव के वालेंटियर्स ने कलेक्टर से भेंट पर शिक्षा-स्वास्थ्य एवं पर्यटन क्षेत्र में बेहतर कार्य करने दी समझाईश


कोंडागांव पत्रिका लुक।

जिले में यूनिसेफ एवं जिला प्रशासन के साथ जुड़कर शिक्षा, स्वास्थ्य, मलेरिया उन्मूलन, कोविड टीकाकरण के क्षेत्र में समर्पित होकर कार्य करने वाले युवोदय कोंडानार के वालेंटियर्स ने कलेक्टर दीपक सोनी से भेंटकर स्व-स्फूर्त ढंग से किये जा रहे अपने कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। इस दौरान कलेक्टर ने इन युवा वालेंटियर्स के अनुभव को तन्मयता के साथ सुना और उक्त युवोदय वालेंटियर्स को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यटन क्षेत्र में बेहतर योगदान देने की समझाईस देते कहा कि जिले में शिक्षा से सभी बच्चों को जोड़ने, शाला त्यागी बच्चों को दाखिल कराने सहित उन्हे शिक्षा के लिए अवाश्यक सुविधाएं सुलभ कराने की दिशा में काम करें। जिले के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए के लिए सामुदायिक जागरूकता, टीकाकरण, मलेरिया उन्मूलन, कोविड टीकाकरण हेतु व्यापक जनजागरूकता निर्मित करने भुमिका निभायें। वहीं जिले के पर्यटन स्थलों के व्यापक प्रचार प्रसार करने सहभागी बनें। कलेक्टर ने वालेंटियर्स द्वारा संवेदना कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य, रक्तदान, माहवारी स्वच्छता, नशामुक्ति की दिशा में किये जा रहे सार्थक प्रयासों को सराहा और उन्हे और बेहतर ढंग से अपनी सेवाएं देने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने कहा कि जो सेवा कर रहे है वह अनमोल है। इस दिशा में वालेंटियर्स की भी भविष्य बेहतर हो इस ओर प्रयास किया जायेगा। उन्होंने युवोदय कोंडानार के वालेंटियर्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले 05 वालेंटियर्स मानकूराम सोरी, पीताम्बर वैद्य, गितेश्वरी नेगी, गुपेश मरकाम एवं श्रवण नेताम को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने जिले में जनहित के लिए सेवाएं देने वाले करीब 1128 वालेंटियर्स के समर्पण को सराहनीय निरूपित करते हुए इन सभी वालेंटियर्स को बेहतर पढ़ाई करने, कैरियर काउंसिलिंग की सुविधा प्रदान करने सहित प्रतियोगी परीक्षाओं के कोचिंग सुविधा सुलभ कराने का भरोसा दिलाया। वहीं इन वालेंटियर्स को जिला ग्रंथालय की निःशुल्क सदस्यता प्रदान किये जाने कहा। इस दौरान यूनिसेफ के चेतना देसाई एवं स्नेहिल राठौर सहित युवोदय कोंडानार के जिला समन्वयक मौजूद थे।

सूत्र-जिला जनसंपर्क कोंडागांव से प्रेसनोट के अनुसार

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *