ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोगी हो रहे युवोदय कोंडानार चैम्प्स के स्वयंसेवक….
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
युवोदय कोंडानार, चैम्प्स, के स्वयंसेवकों द्वारा जिला प्रशासन तत्वाधान में गांव-गांव में जाकर कैंप के माध्यम से ग्रामीणों के लिए आयुष्मान कार्ड निर्माण का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। इस अभियान में ग्रामीणों को लक्षित करते हुए जिन ग्रामीणों का अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है या जिनके आधार कार्ड अपडेट नहीं है उन्हें सहयोग देने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए स्वयंसेवकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इस पहल में जिले के स्वयंसेवकों सिकंदर, रामेश्वरी नाग, नेहा यादव, कैलाश कुमार, बुधमन मरकाम, कंचन बघेल, राजेश मरकाम, महारूराम नेताम, मोहन, सुकमन, कविता पांडे, दामिनी नाग, देवचंद पांडे, धीरपाल पांडे, भवानी नेताम, आंचल शोरी, करीना नेताम द्वारा गांव गांव में जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने में ग्रामीणों को सहयोग किया जा रहा है। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा युवाओं में समाज के प्रति अपनी भागीदारिता द्वारा जिले को समृद्धि, स्वस्थ और जागरूक करने हेतु युवोदय कोंडानार चैम्प्स स्वयंसेवकों को अभियान के अंतर्गत शामिल किया गया है। इस पहल के अंतर्गत गांवों में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करने का कार्य स्वयंसेवकों द्वारा कार्य किया जा रहा है।