मतदान दलों को कराया गया मतदान कराने हेतु अभ्यास
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
कोण्डागांव विकासखण्ड के मतदान दलों के लिए गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी भी शामिल हुए। जहां सभी कक्षों में जाकर प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों से चर्चा करते हुए मतदान हेतु प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए सभी बारीकियों को अच्छी तरह सीखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कर्मचारियों को ईवीएम मशीनों को अच्छी तरह से संचालित करना सीखने को कहा ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर तुरंत निदान किया जा सके। कलेक्टर ने इस दौरान सभी कक्षों में जाकर अपने सामने मतदान दलों के अधिकारियों को ईवीएम मशीनों की असेंबली करने एवं उसकी मतदान प्रक्रिया को समझाने हेतु जहां कहीं दल के सदस्यों को समस्या आ रही थी उनका तुरंत निदान करते हुए कलेक्टर ने सभी को ईवीएम के संबंध में विभिन्न जानकारियां प्रदान की। उन्होंने कहा कि जितना अधिक सभी अधिकारी ईवीएम के प्रति जागरूक होंगे एवं अधिक अभ्यास करेंगे इतनी सरलता से मतदान के दिन कार्यों का संपादन कर सकेंगे। इस प्रशिक्षण में प्रत्येक कक्ष में दो-दो ईवीएम मशीन लगाकर सभी अधिकारियों को स्वयं संचालित करने हेतु अवसर प्रदान किया गया है। ताकि वह इसकी सभी प्रक्रियों को अच्छी तरह समझ सकें। ज्ञात हो कि मतदान दलों हेतु प्रशिक्षण का आयोजन विकास खण्डवार किया जा रहा है। जिसके तहत गुरूवार को कोण्डागांव, 25 अक्टूबर को फरसगांव एवं माकड़ी तथा 26 अक्टूबर बड़ेराजपुर एवं केशकाल विकासखण्ड के मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर कावेरी मरकाम, मास्टर ट्रेनर शशिभूषण कन्नौजे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।