कमजोर हुआ, शुक्रवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हो सकती है बारिश
रायपुर। चक्रवाती तूफान यास अब थोड़ा कमजोर पड़ गया है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर की ओर बढ़ने के साथ ही अब यह एक अवदाब के रूप में बदल गया है। इसके प्रभाव से सरगुजा क्षेत्र में ही मध्यम से भारी बारिश के आसार है। इनके अलावा राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों में भी बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अधिकतम तापमान में कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा।
भले ही चक्रवाती तूफान यास थोड़ा कमजोर पड़ गया और झारखंड की ओर आगे बढ़ने लगा। लेकिन इसके प्रभाव के चलते राजधानी रायपुर सहित दूसरे क्षेत्रों में दिनभर बादल छाए रहे। हालांकि मंगलवार की भांति तेज हवाएं नहीं चलने के कारण थोड़ी उमस व गर्मी से लोग हलाकान रहे।
अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा। इसके चलते ही गर्मी व उमस का बुधवार की अपेक्षा ज्यादा रहा। इस साल मई का पहला पखवाड़ा भी लोगों के लिए राहत भरा रहा है। इस पखवाड़े में बारिश होने व तापमान गिरने के कारण लोगों ने काफी राहत महसुस की।
यह बन रहा सिस्टम
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर की ओर बढ़ने के कारण यह सिस्टम कमजोर होकर अवदाब के रूप में बनने की संभावना है। इसके चलते ही शुक्रवार 28 मई को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते है। एक दो स्थानों पर अंधड़ चलने के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। साथ ही हल्की बारिश होने के भी आसार हैं।