भारत में पेगासस स्पाईवेयर एक बार फिर चर्चा में हैं. भारत में इसके जरिए कई पत्रकारों और चर्चित हस्तियों के फ़ोन की जासूसी करने का दावा किया जा रहा है. पेगासस को इसराइल की साइबर सुरक्षा कंपनी एनएसओ ने तैयार किया है. वाशिंगटन पोस्ट और लंदन गार्डियन ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत समेत दुनिया के 50 देशों के कई प्रतिष्ठित लोगों के फ़ोन टैप किये गये हैं. उनके निजी बातचीत, फोटो, ऑडियो, वीडियो कॉल और मैसेज पर जासूसी की गई है. भारत में प्रतिष्ठित पत्रकार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज, विपक्ष के नेता समेत मंत्रियों की जासूसी किए जाने का दावा रिपोर्ट में किया गया है.