छत्तीसगढ़मनोरंजन

पुलिस ने सुरक्षा की गारंटी दी तो जतमई में जुटी लोगों की भीड़

देवभोग। पर्यटकों के लिए गरियाबंद पुलिस ने सुरक्षा की गारंटी दी तो पर्यटन स्थलों में लोगों की भीड़ दिखी। ज्ञात हो कि 31 जुलाई को गरियाबंद पुलिस ने पर्यटन स्थलों की सुरक्षा के लिए जतमई धाम से पुलिस टूरिस्ट केंद्र की शुरूआत की। सीएम ने भी सोशल मीडिया में पुलिस की इस पहल की सरहना करते हुे कहा है कि गरियाबंद जिला पुलिस प्रसाशन के सुघ्घर प्रयास सराहनीय हावय।

पुलिस कप्तान पारुल माथुर ने पर्यटन स्थलों में टूरिस्ट पुलिस तैनात करने निर्णय लिया था, जिसके चलते शनिवार को इसकी शुरूआत जतमई धाम से किया गया। पीले टी शर्ट में तैनात पुलिस टूरिस्ट की हर सम्भव मदद करेंगे। दुर्घटना स्थलों पर रोक, आवाजाही में सुगमता से लेकर पर्यटन स्थलों में शराबखोरी, छेड़छाड़ जैसे घटनाओ पर पैनी नजर रखेंगे। शनिवार को विधिवत जतमई में इसकी शुरुवात पद्म श्री फूलबासन बाई के हाथों भी कराया गया। लिहाजा महीने के शुरुवात के पहली छुट्टी में पर्यटकों की भीड़ जतमई व घटारानी में देखने को मिली। सुरक्षित महसूस कर रहे पर्यटकों की भीड़ सुबह से ही थी। पीली टी शर्ट में तैनात पुलिस मदद करते भी नजर आए। एडिशनल एसपी सूखनन्दन राठौर ने कहा कि जिले में धार्मिक ऐतिहासिक महत्व के स्थलों के अलावा मनोरम दृश्य वाले कई स्थल मौजूद हैं जहां पर्यटक जुटते थे। कुछ समय पहले इन स्थानों में तरह-तरह की घटनाएं सामने आने लगी। लोगों मे जिले के टूरिस्ट स्थानों के प्रति मोहभंग होने लगा था। पुलिस कप्तान के दूरदर्शिता व छग शासन के मार्गदर्शन में अब जिला पुलिस पर्यटकों को सुरक्षा सहायता के साथ सौहार्द्रता पूर्ण पर्यटन दिलाने का प्रयास करेगी।

सीएम भूपेश बघेल ने सराहा

जिला पुलिस के इस पहल को प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल ने भी सराहना की है। छतीसगढिया मूख्यमंत्री के फेस बुक पेज पर एक पोस्टर शेयर किया गया है जिसमे छतीसगढ़ी में सराहना करते हुए लिखा है- पर्यटक मन के सुरक्षा व सहायता बर पर्यटन केंद्र म टूरिस्ट पुलिस तैनात करे जाही, गरियाबंद जिला पुलिस प्रशासन के सुघ्घर प्रयास सराहनीय हावय।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *