कोंडागांव में बीआरजीएफ योजना में हुए अनियमितता पर कार्रवाई कब तलक?
कोंडागांव पत्रिका लुक।
कोंडागांव जिला पंचायत के अधिकारियों की मिलीभगत से कुछ महीने पूर्व BRGF योजना में लगभग 50 लाख रुपये की अनियमितता आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा सूचना के अधिकार से उजागर किया गया।
लगातार BRGF योजना में अनियमितता की खबरे समाचार पत्रों में प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया और जिला प्रशासन के द्वारा टीम गठित BRGF योजना अनियमितता के संबन्ध में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया था । गठित जांच दल के द्वारा BRGF योजना की जांच पूर्ण करते हुए जांच प्रतिवेदन जिला प्रशासन को सौंप दिया है।
क्या था पूरा मामला BRGF का
आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा BRGF योजना के दस्तावोजों को प्रस्तुत कर दावा किया गया की इस योजना को पूर्व में केंद्र सरकार के द्वारा बन्द कर दिया गया था, साथ ही इस योजना की मूल राशि प्लस ब्याज को वापस करने के आदेश पत्र जारी किया गया थ। पर जिला पंचायत के तत्कालीन जिला पंचायत CEO DN कश्यप व उनके अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी मिल कर कूटरचना करते हुए राशि को 49 ग्राम पंचायतों को जारी किया गया था।
BRGF योजना की राशि से खरीदा 3 HP मिनी राइस मिल
जिला पंचायत सीईओ द्वारा बन्द पड़ी BRGF योजना की राशि को 49 ग्राम पंचायतों को जारी कर एक ही फर्म से 3 HP मिनी राइस मिल ख़रीदने को कहा गया । जिस पर ग्राम पंचायतों के द्वारा उसी फर्म से मिनी राइस मिल खरीदी की गई साथ ही फर्म को भुगत भी पंचायतों के द्वारा कर दिया गया।
BRGF योजना के पूरे मामले को अगर गम्भीरता से देखा जाए तो ओर बहुत सारे प्रश्न खड़े होते हैं ।
1. जिला पंचायत सीईओ DN कश्यप के साथ अन्य कितने लोग शामिल होंगे शायद?
2. जिला पंचायत सीईओ DN कश्यप के कहने पर या किसी अन्य व्यक्ति के कहने पर नोटशीट तैयार किया गया। नोटशीट पर कितने कर्मचारी ने हस्ताक्षर किए?
3. BRGF योजना का नोटशीट बनने के बाद एकाउंटेंट के द्वारा नोटशीट पर योजना बन्द होने का टिप क्यों नहीं लिखा गया।
4.एकाउंटेंट के पास जारी नोटशीट को पास करने या नहीं करने का अधिकार होता हैं या नोटशीट पर टिप लिखकर अंकित किया जाता हैं।?
5. क्या जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम को BRGF योजना से जारी राशि के बारे में जानकारी नहीं पहुंची होगी शायद ?
6.जिला पंचायत सामान्य सभा में जिला पंचायत के द्वारा सम्पूर्ण लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया होगा लेकिन BRGF योजना का भी मुद्दा जरूर उठाया जाता होगा शायद?
7. जिला पंचायत सामान्य सभा में जिला अध्यक्ष देवचंद मातलाम व अन्य जिला पंचायत सदस्यों के सामने जानकारी सामने आई होगी शायद?
8. BRGF योजना मामले पर जब जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम को समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली होगी तो क्या जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्रवाई के लिए पत्र जारी किया होगा अगर नहीं किया तो क्यों नही? यह उनका विवेक पर निर्भर करता हैं।
बहुत सारे प्रश्न BRGF योजना को लेकर सब के मन में है। खैर देखना होगा कि जांच दल के द्वारा जांच पूर्ण कर जिला प्रशासन को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है। देखना होगा कि जांच प्रतिवेदन पिटारा खुलने के बाद किस-किस पर कार्रवाई की गाज गिरती हैं यह आने वाला वक्त ही बताएंगा।