पेयजल की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं
बस्तर ,पत्रिका लुक
महिला कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष व सरपंच संघ प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती श्यामा ध्रुव के नेतृत्व में गोड़िया पाल बाजारपारा की महिलाओं ने 5 मई को पेयजल की समस्या को लेकर कलेक्टर बस्तर को मांग पत्र सौंपा, पेयजल की समस्या समाधान का कलेक्टर ने आश्वासन दिया है।
ग्राम पंचायत गोड़ियापाल के ग्रामीणो के पेयजल की समस्या से जूझने का मामला सामने आने के बाद महिला कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष श्रीमती श्यामा ध्रुव ग्रामीणों की पेयजल की समस्या समाधान को लेकर कलेक्टर बस्तर को अवगत कराकर गांव में पीने के पानी की समस्या दूर करने की मांग की। कलेक्टर ने समाधान का आश्वासन दिया है, श्रीमती श्यामा ध्रुव ने बताया गोड़िया पाल में पीने के पानी की गंभीर समस्या है, हैंडपंप के अभाव में ग्रामीणों को कच्चे कुएं का पानी पीना पड़ता है, ग्रामीणों ने अपनी परेशानी मुझे बताया तो मैंने उनकी समस्या समाधान के लिए बस्तर कलेक्टर को अवगत कराया है , कलेक्टर ने जल्द से जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया है । ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिल सके।
इस दौरान श्रीमती सीमा कश्यप, श्रीमती मोना नायक, संगीता चौहान ,कोमबती बघेल सहित अन्य महिलाएं शामिल रही।