अबूझमाड़ के कोहकामेटा ग्राम से विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पखवाड़े की हुई शुरुआत
स्थानीय भाषा में पोस्टर बनाकर ग्रामीणों को किया जागरूक
नारायणपुर। नारायणपुर जिले में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के पखवाड़े की शुरुआत बीते 6 सितम्बर को अबूझमाड़ के कोहकामेटा में रैली निकालकर की गयी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोहकमेटा के प्रभारी डॉक्टर कमलेश इजारदार के द्वारा स्टाफ नर्सों को साथ लेकर रैली निकाली गई। पोस्टर में माड़ की लोकल भाषा का भी इस्तेमाल किया गया था ताकि माड़ के लोगों को समझने में आसानी हो। ज्ञात हो कि पिछले महीने कोहकमेटा में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी वजह प्रेम संबध में असफलता और घर वालों के द्वारा डांट फटकार पाया गया था। इस तरह के मानसिक विकृतियों को रोकने के लिए लोकल भाषा बोली में बैनर पोस्टर के द्वारा अबूझमाड़ के लोगों को रैली निकाल कर जागरूक करने का विशेष प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान कोहकामेटा के प्रभारी डाक्टर कमलेश इजारदान ने पोस्टर बनाकर गांव के लोगों को जागरूक किया।