छत्तीसगढ़

विकासखण्ड स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का युवा पार्षद अमित भद्र ने किया शुभारंभ

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आगाज

नारायणपुर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला नारायणपुर के द्वारा आयोजित विकासखण्ड स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता 2021-22 विकासखण्ड नारायणपुर का क्रीड़ा परिसर मैदान में शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर युवा पार्षद व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित भद्र द्वारा किया गया, स्वामी विवेकानंद के चरण स्पर्श कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


ब्लाक स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आगाज 9 अक्टूबर 2021को सिटी मैदान खेल परिसर ग्राउंड में हुआ जिसमें ब्लाक स्तर के सैकड़ों महिला छात्राओ ने भाग लिया , चयन हुये छात्राए आगामी 20 अक्टूबर को जिला स्तरीय महिला चयन प्रतियोगिता के लिए चुने जाएंगे फिर इन्ही छात्रों के बीच से आगे प्रदेश व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन कर राजधानी भेजा जाएगा। इस शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे नगर के युवा पार्षद अमित भद्र ने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये खेल आपके जीवन में आगे बढ़ने व जिले, प्रदेश व देश के के लिए खेलने का पहली सीढ़ी है, अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सुनहरा अवसर मिला है जिसे आप पूरी मेहनत व भावनाओं के साथ खेलो और आगे बढ़ो।

हमेशा से एथलेटिक्स तीरंदाजी,कब्बड्डी, खो खो, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेल से पूरे देश मे भारत का नाम रोशन होता आया है और आगे भी आप सभी की भागीदारी से ब्लाक जिले प्रदेश भी ऐसा होना सुनिश्चित ही है। छग की सरकार व जिला प्रशासन खेल को लेकर हमेशा से तत्पर है और खिलाड़ियों की साथ हमेशा से साथ खड़ी होकर हर सम्बंध मदद के लिए तैयार रहती है, योजनाओं के माध्यम से आप खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम छग की सरकार कर रही हैं, गढ़बो छत्तीसगढ़ के साथ साथ गढ़बो नारायणपुर का भी नारा बुलंद कर पूरे प्रदेश देश में इसका डंका बजाना है, साथ ही सभी युवा खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया।


इस अवसर पर मुख्य रूप से अमित भद्र के साथ विशेष अतिथि के रूप में युवा नेता दीपक गांधी, जिला खेल अधिकारी अशोक उसेंडी जी, फुटबाल कोच ए के फारूकी, पी टी आई फारूक अहमद, प्रभारी खेल अधिकारी रामसाय वड्डे, कोच खो खो स्वरूप हरी, डिकेश साहू, पी टी आई गण रवि निकम, देवांगन, श्रीमती तरुण कुलदीप, कायनात , सुश्री सुनीता कुमेटी, सहित अन्य पदाधिकारी व सैकड़ो की संख्या में स्कूली छात्राएं उपस्थित थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *