छत्तीसगढ़

युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

समाज को सक्षम और मजबूत बनाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण – बघेल

बस्तर ,पत्रिका लुक

नेहरू युवा केंद्र जगदलपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, जनपद पंचायत, बस्तर में दिनांक 23 से 25 जनवरी तक तीन दिवसीय आवासीय “युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण” का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक एवं अध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण लखेश्वर बघेल द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी का स्मरण कर किया , उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इस प्रशिक्षण का भरपूर लाभ उठाना चाहिए एवं युवा नेता के रूप में स्वयं को आगे लाने की कोशिश करनी चाहिए। इस कार्यक्रम के माध्यम से 40 ग्रामीण युवा युवतियों को 3 दिन में कौशल विकास, उद्योग, रोजगार, स्वयंसेवा और सामुदायिक विकास में युवाओं की भागीदारी, स्वास्थ्य, साइबर जागरूकता बालिका शिक्षा व शिक्षा से जुड़ी तमाम योजनाएं, उद्यमिता एवं स्वरोजगार जैसे कई विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिससे युवा लाभान्वित हो सकें। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बस्तर जय भान सिंह राठौर ने प्रशिक्षुओं को स्वामी विवेकानंद के बारे में बताएं एवं उन्हें सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं दीं। समारोह में नगर पंचायत बस्तर के सीएमओ कृष्णा राव एवं विधायक प्रतिनिधि दिलीप सेंगर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नेहरू युवा केंद्र जगदलपुर की जिला युवा अधिकारी सुश्री अंजली कुमारी ने बताया कि संगठन द्वारा हर वर्ष प्रकार के प्रशिक्षणों का आयोजन किया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना एवं सामुदायिक विकास के प्रति उन्हें जागरूक करना है। कार्यक्रम का समापन सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सहायक संचालक कौशल विकास विभाग शरद चंद्र गौड़, प्रबंधक उद्योग एवं व्यापार लोकेश कुमार,आरफा वेलफेयर फाउंडेशन की निदेशक मेहफूजा हुसैन, पिरामल फाउंडेशन से जया कुमारी, रवि कुमार, आईआईटी हैदराबाद से अभिषेक शर्मा,लीलाधर राठौर थाना प्रभारी बस्तर, पी.एन.सांडिल्य बीएमओ बस्तर,श्रीमती किरण राजवाड़े,सुरेंद्र प्रताप एवं एकांश, नेहरू युवा केंद्र के पूर्व स्वयंसेवक तेजेश्वर पाणिग्राही, वर्तमान स्वयंसेवक ममता नाग, विलेश कुमार, सुमित्रा बघेल देवंती नाग, जुगलु कर्मा, ओमप्रकाश,नेपाल,चंद्रशेखर,विशाल, गुड़िया एवं युवा,युवती मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *