युवाओं को सत्ता शासन में भागीदारी निभानी होगी- लखेश्वर बघेल
बस्तर। पत्रिका लुक ( जितेंद्र कुमार तिवारी)
विधानसभा स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन सद्भावना भवन बकावंड में रविवार को हुआ । इस आयोजन में बस्तर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो युवा शामिल हुए। इस आयोजन के मुख्य अतिथि बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कहा कि युवाओं को अब आगे आकर सत्ता, संगठन और शासन में अपनी भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार बच्चे से लेकर बुजुर्गो तक हर एक व्यक्ति के लिए विकास की योजनाएं संचालित कर रही है ताकि प्रत्येक परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो। युवा इन योजनाओ को जाने, उसका लाभ लें तथा पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाकर उनकी तरक्की में सहायक बनें। इस युवा सम्मेलन में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलराम मौर्य, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं बस्तर लोकसभा प्रभारी सम्राट केशरी जेना, जिला पंचायत अध्यक्ष सुकमा हरीश कवासी, जिला पंचायत सदस्य गणेश राम बघेल, ख़िरमणी सेठिया, धनुरजय कश्यप, जनपद अध्यक्ष सुखदेई बघेल, वरिष्ठ कांग्रेसी जानकीराम सेठिया, फत्तेसिंह परिहार, चंपा ठाकुर, निर्माल कश्यप, शिवराम बिसाई, उत्तम नाइक, तुलाराम सेठिया, योगेंद्र बघेल, मानसिंह कवासी, हेमराज बघेल, गंगा शोरी, घनश्याम नाग, विजय चंद्राकर, गोपाल कश्यप समेत बस्तर विधानसभा क्षेत्र के तीनों ब्लाक से कांग्रेस के पंचायत प्रतिनिधि, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, राजीव गांधी युवा मितान क्लब के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। अतिथियों के स्वागत में युवाओं के दल ने शानदार लोकनृत्य का माहौल को हर्षोल्लास से भर दिया, तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका उत्साहवर्धन किया गया साथ ही समापन समारोह में शील्ड व पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि आज जितनी भी लोक कल्याणकारी योजनाएं देश में संचालित है वो कांग्रेस की देन है। मोदी सरकार इन योजनाओं में केंद्र की सब्सिडी में कटौती कर राज्य सरकार का अंश बढ़ाकर छत्तीसगढ़ पर वित्तीय बोझ बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नहीं चाहती कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों का दाना-दाना धान 2800 रुपये में खरीदे इसलिए बाधा उत्पन्न कर रही है। छत्तीसगढ़ की जनता, यहां के युवा मतदाता आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में इसका करारा जवाब देगी। सम्राट केशरी जेना ने कहा कि मोहब्बत के रास्ते पर चलकर मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है, इसी संकल्प पर काम करना है। हरीश कवासी ने कहा कि आगे चलकर बस्तर के युवाओं को नगरनार स्टील प्लांट के लिए लड़ना पड़ेगा। कांग्रेस के झंडे को बुलंद करने होगा, हर बूथ में लीड यही कांग्रेस के युवाओं का लक्ष्य है। वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य ने कहा कि युवा सोच आज कांग्रेस के साथ है क्योंकि बस्तर के युवा नफरत की राजनीति नहीं चाहते।