बड़ी खबरसौन्दर्य

अब साबुन, वाशिंग पाउडर भी होंगे महंगे

रायपुर।पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस की कीमतों में लगातार बढ़ती महंगाई से त्रस्त आम उपभोक्ताओं को अब साबुन, वाशिंग पाउडर भी महंगे में मिलने वाले है। बताया जा रहा है कि साबुन, वाशिंग पाउडर आदि बनाने में लगने वाला कच्चा माल , तेल व पैकिंग वस्तुओं की कीमतों में भारी तेजी आई है।

छत्तीसगढ़ साबुन एवं डिटर्जेंट निर्माता कल्याण संघ के अध्यक्ष इंदर लाल घिरानी ने बताया कि पिछले दिनों इस संबंध में एसोसिएसन की बैठक हुई थी। बैठक में ही साबुन, वाशिंग पाउडर आदि की कीमतों में 20 से 30 फीसद बढ़ोतरी की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि इनकी कीमतों में बढ़ोतरी करना जरूरी हो गया है।

इंजन आइल व आटो पार्ट्स भी हुए महंगे

इंजन आइल व आटो पार्ट्स की कीमतों में भी छह से आठ फीसद तक की तेजी आ गई है। साथ ही अगर आपने गाड़ी सर्विसिंग कराई तो उसके लिए भी आपको ज्यादा खर्च करना होगा। कारोबारियों का कहना है कि इसके साथ ही वाहनों के टायर भी महंगे हो गए है। आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है।

डीजल वाहनों की मांग घटी

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते अब डीजल वाहनों की मांग में भी कमी आने लगी है। डीजल की कीमतें भी अब पेट्रोल के बराबर हो रही है। इसका असर यह हो रही है कि वाहन कंपनियां भी ज्यादा माइलेज वाली गाड़ियों के साथ ही पेट्रोल कारों पर ही ज्यादा फोकस कर रहे है। बताया जा रहा है कि बीते छह महीनों में ही अगर देखा जाए तो डीजल वाहनों की मांग में 20 फीसद तक की कमी आई है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के चलते जल्द ही माल भाड़े में और बढ़ोतरी की तैयारी है। इससे खाद्य सामग्री और महंगे हो जाएंगे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *