क्राइमछत्तीसगढ़

अरहर दाल चोरी करने वाला आरोपी पकड़ाया

बेमेतरा। जिला पुलिस मुख्यालय अंतर्गत दाढ़ी थाना क्षेत्र में विगत 20 फरवरी को घर से 12 हज़ार रुपये के अरहर चोरी एक रिपोर्ट दर्ज हुआ था।जिसमे दाढ़ी थाना के ग्राम पँचभैया निवासी 65 वर्षीय रामकली यादव ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि बीते दिनों 19 फरवरी की रात में अपने परिवार के साथ खाना खाकर रात्रि करीबन 09 बजे सो गये थे।अगले दिन 20 तारीख की सुबह 07 बजे सो कर उठी और राहेर रखे कमरा में जाकर देखी तो 04 प्लास्टिक के बोरी में रखे 200 किलो अरहर (राहेर) कीमती करीबन 12,000/- रूपये नही था जिसे मध्य रात्रि में घर अंदर प्रवेश कर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना दाढी में अपराध क्र. 21/2021 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक विमल बैस एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी दाढी उप निरीक्षक ढाल सिंह साहू एवं थाना स्टाफ को आरोपी की पता तलाश कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी दाढी एवं थाना स्टाफ द्वारा विवेचना आरोपी पता तलाश के दौरान बीते दिनों शक के अधार पर संदेही संजय निर्मलकर उम्र 19 साल साकिन पचभैया को अभिरक्षा में लेकर उक्त चोरी के संबंध में पुछताछ करने पर उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी संजय निर्मलकर के कब्जे से चोरी गई 04 प्लास्टिक के बोरी में रखे 02 क्विंटल अरहर (राहेर) कीमती करीबन 12000/- रूपये को गवाहो के समक्ष बरामद किया गया। आरोपी संजय निर्मलकर पिता पंचराम निर्मलकर उम्र 19 साल साकिन पचभैया थाना दाढी को विधिवत गिरफ्तार कर बीते 21 फरवरी को न्यायालय बेमेतरा पेश किया गया ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दाढी उप निरीक्षक ढाल सिंह साहू, आरक्षक रूपेन्द्र चंद्रवंशी, विजय लहरे, ऋतुराज सिंह, बालमुकुंद ठाकुर एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनी भुमिका रही है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *