आज से देश के 41 शहरों में कोरोना वैक्सीन सप्लाई करने के लिए 100 से ज्यादा उड़ानें
इंदौर। कोरोना वैक्सीन को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की कार्गो लॉजिस्टिक एंड एलाइड सर्विस कंपनी ने व्यापक तैयारी कर ली है। गुरुवार से देश के 41 शहरों में दो करोड़ कोरोना वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी। इसके लिए 100 से अधिक उड़ानें चलेंगी। पूरी योजना इस तरह से बनाई गई है कि पुणे से निकलने के 24 घंटे के भीतर वैक्सीन लोगों को लग जाए। कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के. सेल्वा कुमार ने बुधवार को बताया कि 7 और 8 जनवरी तक देश में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी। दो करोड़ डोज देश के 41 शहरों तक पहुंचाने के लिए 100 से ज्यादा कार्गो फ्लाइट चलाई जाएंगी। मध्य प्रदेश में वैक्सीन के कुल नौ लाख डोज आएंगे। इसमें इंदौर के लिए 2.52 लाख, भोपाल के लिए 1.89 लाख, जबलपुर के लिए 2.67 लाख और ग्वालियर के लिए 1.92 लाख डोज पुणे से आएंगे। एक फ्लाइट में 1800 किलो दवाई आएगी। 8 जनवरी को इसके प्रदेश आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। पुणे से आने के 24 घंटे के भीतर ही वैक्सीन लगाई जाएगी।