आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ता देश, PM नरेंद्र मोदी ने सेना को सौंपा अर्जुन टैंक M-14
चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु और केरल के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने चेन्नई में 118 अत्याधुनिक अर्जुन टैंक (Arjun Tank) भारतीय सेना कौ सौंपे। अर्जुन टैंक को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने विकसित किया है। इसे पश्चिमी राजस्थान के रेगिस्तान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात किया जाएगा। वहीं पीएम मोदी ने शहर में मेट्रो रेल फेज-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन किया और वाशनरमेनपेट से विम्को नगर तक यात्री सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।बता दे प्रधानमंत्री मोदी चेन्नई में सुबह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचा। जहां राज्य के उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने उनका स्वागत किया। डिप्टी सीएम पनीरसेल्वम मे कहा कि पीएम मोदी ने सुनिश्चित किया है कि अम्मा की विरासत और यादें तमिलनाडु में बनी रहे। अम्मा की सरकार की कोशिशों के प्रति समर्थन में वो हमेशा प्रतिबद्ध हैं।
चेन्नई के बाद पीएम नरेंद्र मोदी करीब 3:30 बजे केरल के कोच्चि शहर पहुंचेंगे। जहां सार्वजनिक क्षेत्र की कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। वह बीपीसीएल की 6 हजार करोड़ रुपए की प्रोपलीन डेरिवेटिव्स पेट्रोकेमिकल्स परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वही कोचीन पोर्ट पर 25 करोड़ की लागत वाले इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल सागरिका और कोचीन पोर्ट के पुनर्निमाण परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर अपनी यात्रा की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि कल 14 फरवरी को चेन्नई और कोच्चि में रहूंगा। कई विकास कार्य शुरू किए जाएंगे, जो आत्मनिर्भर भारत को गति देंगे। परियोजनाएं हमारे जनतो को ईजी ऑफ लिविंग का बढ़ावा देंगी।